दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट क्लब में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय टीम के बल्लेबाज दोनों ही पारियों में फ्लॉप रहे और नतीजा ये रहा कि ब्लू टीम को 32 रन और 1 इनिंग से हार का सामना करना पड़ा। यहां सीरीज 1-0 होने पर तो भारतीय टीम को झटका लगा ही, लेकिन इसके साथ ही WTC प्वाइंट टेबल में भी टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है।
दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस एक हार से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल भी पूरी तरह से बदल गई है और भारतीय टीम एक झटके में ही अर्श से फर्श पर पहुंच गई है। वहीं दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका को सेंचुरियन टेस्ट में जीत के साथ WTC प्वाइंट टेबल में बड़ा मुनाफा प्राप्त हुआ है।
India slips down to 5th position in WTC points table …#INDvSApic.twitter.com/oWyOiZfVyd
— Haroon Mustafa (@Haroon_HMM) December 28, 2023
भारतीय टीम को हुआ 2 WTC प्वाइंट का नुकसान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में हार के साथ ही भारतीय टीम को एक हार ने करारा झटका दे दिया है। इससे पहले WTC प्वाइंट टेबल में भारतीय टीम पहले स्थान पर विराजमान थी, लेकिन अब इस हार के साथ वो सीधे पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। भारतीय टीम को एक ही हार ने ऐसा झटका दिया है कि उन्हें सीधे 4 स्थान का नुकसान झेलना पड़ा है।
टॉप पर पहुंची दक्षिण अफ्रीका
जहां एक तरफ भारतीय टीम को इस हार से काफी बड़ा नुकसान हुआ है, तो वहीं इस टेस्ट मैच को जीतकर दक्षिण अफ्रीकी टीम को बड़ा फायदा प्राप्त हुआ है। दरअसल, साउथ अफ्रीका सिर्फ एक जीत से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप पर पहुंच चुका है। ऐसे में अब भारतीय टीम को दूसरा मुकाबला हर हाल में जीतना बेहद जरूरी है, क्योंकि अगर टीम इंडिया दूसरा मुकाबला हारती है तो ब्लू टीम के लिए टॉप पोजीशन पर वापसी करना मुश्किल हो जाएगा।