साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज समाप्त हो चुकी है, जिसमें 1 मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया, दूसरे और तीसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका और भारत ने क्रमश: 1-1 जीत हासिल कर सीरीज को बराबरी पर अंत किया। आखिरी मुकबाले में टीम इंडिया की तरफ से धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिला, जिसके बदौलत ब्लू टीम ने बड़े अंतर से दक्षिण अफ्रीका को मात देकर सीरीज में वापसी कर ली।
वहीं इस मैच में कप्तान Suyakumar Yadav का शानदार योगदान रहा। उन्होंने इस मैच में 56 गेंदों पर 7 चौके और 8 छक्कों की बदौलत 100 रनों की पारी खेली। वहीं जीत के बाद सीरीज हारने से बचने का सुकून उनके चेहरे पर साफ साफ दिखाई दिया। उन्होंने मैच के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए टीम इंडिया की जीत का सीक्रेट प्लान सभी के साथ शेयर किया।
Captain @surya_14kumar is adjudged Player of the Series 🙌
— BCCI (@BCCI) December 14, 2023
His fine form in T20I continues 👌#TeamIndia | #SAvIND pic.twitter.com/82wXsLvamZ
टी20 फॉर्मेट में Team India के जीत का प्लान
बता दें कि मैच में जीत दर्ज करने के बाद सूर्या ने बात करते हुए कहा कि, “मुकाबले में जीत मिलना हमेशा ही सुखद होता है। टीम की जीत में अगर अपने बल्ले से शतक आए तो यह खुशी और दुगनी हो जाती है।” उन्होंने कहा कि, “हमारा विचार है कि हम बिना किसी डर के आक्रामक क्रिकेट खेलें। मैच से पहले हमने प्लान बनाया था कि पहले बल्लेबाजी करते हुए हम एक अच्छा स्कोर खड़ा करें और उसके बाद उसे सफलतापूर्वक डिफेंड करें।”
सूर्या ने इस दौरान मैच में 5 विकेट लेने वाले Kuldeep Yadav की तारीफ में भी काफी कुछ कहा। उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि, “इस मुकाबले के लिए साथियों ने कड़ी मेहनत की थी और मैदान में वो दिखा भी। कुलदीप यादव के अंदर हमेशा विकेट लेने की भूख रहती है। अपने जन्मदिन पर उन्होंने उम्दा प्रदर्शन करते हुए खुद को एक बेहतरीन गिफ्ट सौंपा है।”
वहीं मैच के दौरान सूर्या चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें उठाकर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा था। ऐसे में फैंस को उनके खेल पाने पर चिंता हो रही थी। हालांकि इस बीतचीत के दौरान उन्होंने अपनी चोट पर भी अपडेट देते हुए कहा कि, “अगर मैं चल पा रहा हूं, तो इसका मतलब है मैं ठीक हूं।” साथ ही उन्होंने बताया कि वो फिट हैं और जल्द ही दोबारा वापसी भी कर लेंगे।