Sachin Tendulkar ने PM Modi को गिफ्ट की टीम इंडिया की जर्सी, ये दिग्गज भी रहे शामिल

आज यानी 23 सितंबर को PM Modi ने वाराणसी में International Cricket Stadium का शिलान्यास किया है। इस कार्यक्रम के लिए कई दिग्गज और मशहूर हस्तियों को न्यौता दिया गया, जो इस कार्यक्रम का हिस्सा बने। वहीं इस दौरान क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय खिलाड़ी Sachin Tendulkar भी पीएम मोदी के इस शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्होंने इस मेगा इवेंट के मौके पर पीएम मोदी को एक खास तोहफा दिया है।

ये भी पढ़े: PM Modi के कार्यक्रम में शिरकत करने वाराणसी पहुंचे Sachin Tendulkar, ये हस्तियां भी आएंगी नजर

Sachin Tendulkar ने पीएम मोदी को दिया खास गिफ्ट

आपको बता दें कि पीएम मोदी द्वारा International Cricket Stadium की आधारशिला रखी जाने के बाद सभी लोग स्टेज पर उपस्थित हुए, जहां Sachin Tendulkar, BCCI सचिव Jay Shah, Chief Minister Adityanath Yogi जैसी हस्तियां भी मौजूद थीं। इस दौरान सचिन तेंदुलकर ने पीएम मोदी से मुलाकात करते हुए स्टेज पर उन्हेें एक खास तोहफा दिया।

दरअसल, सचिन ने पीएम मोदी को Team India की एक जर्सी गिफ्ट की है, जिसपर पीछे नमो नाम लिखा हुआ है। इस दौरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

ये भी पढ़े: Pakistan की खराब किस्मत ने नहीं छोड़ा पीछा, भारत का वीजा ना लगने के कारण कैंसिल करना पड़ा दुबई कैंप का प्लान

ये हस्तियां भी बनीं कार्यक्रम का हिस्सा

आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर के अलावा पीएम मोदी के इस खास कार्यक्रम का हिस्सा बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, कपिल देव, करसन घावरी, दिलीप वेंगसरकर, मदनलाल, गुडप्पा विश्वनाथ और यूपी के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव भी रहे।

ये भी पढ़े: Virat Kohli बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी, Cristiano Ronaldo और Messi को पीछे छोड़ टॉप पर पहुंचे King Kohli

साल 2025 तक पूरा होगा स्टेडियम

बता दें कि ये स्टेडियम लगभग 500 करोड़ रूपए की लागत में बनाया जा रहा है, जिसके लिए भारत सरकार ने 121 करोड़ जबकि BCCI ने 330 करोड़ रूपए दिए हैं। मौजूदा रिपोर्ट्स की मानें तो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम साल 2025 तक पूरा होगा, जिसकी क्षमता 30,000 लोगों की होगी।

इसके अलावा इसमें अर्धचंद्राकार छत कवर, त्रिशूल के आकार की फ्लडलाइट और बेल के पत्तों और डमरू जैसी संरचनाएं जैसे अद्वितीय डिजाइन तत्व होंगे, जो आजतक किसी भी स्टेडियम में नजर नहीं आए हैं। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा की वाराणसी का ये स्टेडियम अपने आप में एक अजूबा होने वाला है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Pranjal Srivastava

Pranjal Srivastava hails from Lakhimpur, Uttar Pradesh but resides in New Delhi. I have completed my Bachelor of Journalism and Mass Communication (BJMC) in 2022 from International School Of Media and Entertainment Studies (ISOMES). Since then, I have worked with News24 and also as a freelance content writer. I write for various beats including national and social affairs, entertainment, sports and other beats too.