Sachin Tendulkar ने वाराणसी पहुंचकर काशी-विश्वनाथ में की पूजा-अर्चना, ये दिग्गज खिलाड़ी भी रहे मौजूद

Pranjal Srivastava
Published On:
Sachin Tendulkar

PM Modi ने आज शनिवार यानी 23 सितंबर को वाराणसी में International Cricket Stadium का शिलान्यास किया है। इस कार्यक्रम के लिए कई दिग्गज और मशहूर हस्तियों को न्यौता दिया गया, जो इस कार्यक्रम का हिस्सा बने। वहीं इस दौरान क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय खिलाड़ी Sachin Tendulkar भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए पहुंचे।

इस दौरान सचिन नेे क्रिकेट के कुछ और दिग्गज हस्तियों के साथ वाराणसी के मशहूर काशी-विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर वहां के दर्शन भी किए। इस दौरान की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें सचिन क्रिकेट दिग्गजों के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करते नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़े: Sachin Tendulkar ने PM Modi को गिफ्ट की टीम इंडिया की जर्सी, ये दिग्गज भी रहे शामिल

Sachin Tendulkar ने वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा

आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर वाराणसी में PM Modi के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे थे, जिसमे कई और दिग्गज खिलाड़ी और BCCI सचिव जय शाह संग और भी कई हस्तियां शामिल हुई थीं। वहीं इस मौके पर शिलान्यास कार्यक्रम से पहले सचिन तेंदुलकर ने वाराणसी के मशहूर काशी-विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की और भगवान का आशीर्वाद लिया।

इस दौरान की कुछ वायरल वीडियोज में सचिन तेंदुलकर भगवान शिव के शिवलिंग पर फूल माला अर्पित करते नजर आ रहे हैं। साथ ही वीडियो में देखा जा सकता है कि सचिन काशी विश्वनाथ के शिवलिंग पर जनेऊ चढ़ा रहे हैं, जबकि अन्य क्रिकेटर हाथ जोड़े प्रार्थना कर रहे हैं।

ये भी पढ़े: KL Rahul की विकेटकीपरिंग देख फैंस की छूटी हंसी, सोशल मीडिया पर लोगों ने बनाया मजाक, Watch Video!

साल 2025 तक पूरा होगा स्टेडियम

बता दें कि ये स्टेडियम लगभग 500 करोड़ रूपए की लागत में बनाया जा रहा है, जिसके लिए भारत सरकार ने 121 करोड़ जबकि BCCI ने 330 करोड़ रूपए दिए हैं। मौजूदा रिपोर्ट्स की मानें तो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम साल 2025 तक पूरा होगा, जिसकी क्षमता 30,000 लोगों की होगी। इसके अलावा इसमें अर्धचंद्राकार छत कवर, त्रिशूल के आकार की फ्लडलाइट और बेल के पत्तों और डमरू जैसी संरचनाएं जैसे अद्वितीय डिजाइन तत्व होंगे, जो आजतक किसी भी स्टेडियम में नजर नहीं आए हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On