PM Modi के कार्यक्रम में शिरकत करने वाराणसी पहुंचे Sachin Tendulkar, ये हस्तियां भी आएंगी नजर

Pranjal Srivastava
Published On:
PM Modi

आज यानी 23 सितंबर को PM Modi वाराणसी में International Cricket Stadium का शिलान्यास करने जा रहे हैं। इस कार्यक्रम के लिए कई दिग्गज और मशहूर हस्तियों को न्यौता दिया गया है, जिसमें क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय खिलाड़ी Sachin Tendulkar भी शामिल हैं। दरअसल, इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए सचिन वाराणसी पहुंच चुके हैं। इस दौरान एयरपोर्ट पर उन्हें स्पॉट किया गया, जिसकी वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

ये भी पढ़े: BCCI ने अमिताभ और सचिन के बाद अब Rajinikanth को दिया ‘गोल्डन टिकट’, अब वर्ल्ड कप 2023 में चलेगा Thalaiva का जलवा

बडी़ हस्तियों के साथ महिला रैली को संबोधित करेंगे PM Modi

आपको बता दें कि आज यानी 23 सितंबर को दोपहर 1:30 बजे PM Modi वाराणसी के राजातालाब के गंजारी में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करने वाले हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो ये स्टेडियम लगभग 500 करोड़ रूपए की लागत में बनाया जा रहा है, जिसके लिए भारत सरकार ने 121 करोड़ जबकि BCCI ने 330 करोड़ रूपए दिए हैं। वहीं शिलान्यास के दौरान PM Modi अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक महिला रैली का संबोधन भी करने वाले हैं।

ये भी पढ़े: Virat Kohli बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी, Cristiano Ronaldo और Messi को पीछे छोड़ टॉप पर पहुंचे King Kohli

शिलान्यास कार्यक्रम में ये हस्तियां होंगी शामिल

मौजूदा मिली जानकारी के अनुसार PM Modi द्वारा किए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास कार्यक्रम में सचिन तेंदुलकर के अलावा भी कई हस्तियां शामिल होने वाली है, जिनमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, कपिल देव, करसन घावरी, दिलीप वेंगसरकर, मदनलाल, गुडप्पा विश्वनाथ के अलावा यूपी के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव आदि के शामिल होने की जानकारी मिली है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On