Sai Sudharsan की धमाकेदार बल्लेबाजी ने LKK को दिलाई बड़ी जीत, पहले ही मैच में युवा बल्लेबाज ने किया धमाका

Pranjal Srivastava
Published On:
Sai Sudharsan

IPL 2023 की समाप्ति जरुर हो गई है, लेकिन दर्शकों के मनोरंजन के लिए अब TNPL यानी Tamil Nadu Premier League की शुरुआत हो चुकी है। इस टूर्नामेंट का आगाज आज यानी 13 जून से हुआ है और पहले ही मैच में Sai Sudharsan की धमाकेदार बल्लेबाज का नमूना देखने को मिला है। दरअसल, इस मैच में Sudharsan ने तूफानी पारी खेलते हुए अपनी टीम को टूर्नामेंट की पहली जीत दिला दी है।

FybvshBXgAA2hTl 1

ये भी पढ़े: India और West Indies के बीच होने वाले टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज का हुआ ऐलान, देखें पूरा शेड्यूल

इस टीम की तरफ से खेल रहे हैं Sai Sudharsan

आपको बता दें कि आज से शुरू हुए TNPL में पहला मैच Lyca Kovai Kings  IDream Tiruppur Tamizhans के बीच खेला गया, जिसमें सुदर्शन Lyka Kovai Kings की तरफ से खेल रहे हैं। इस मैच में उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के खाते में टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज कर दी है। दरअसल, Sai Sudharsan ने इस मैच में महज 45 गेंदों पर 191.11 की स्ट्राइक रेट और 8 चौके- 4 छक्कों की मदद से 88 रनों की पारी खेली।

FycGOPoagAEVfVR

ये भी पढ़े: Shubman Gill के कैच आउट को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल शुरू

70 रनों से जीती LKK

गौरतलब है कि इस मैच में सुदर्शन ने अपने बल्ले का दम दिखाया है और उनके इस धमाकेदार पारी की बदौलत LKK ने 7 विकेटों के नुकसान पर ITT के सामने 180 रनों का लक्ष्य रखा। वहीं इसके जवाब में ITT की टीम महज 109 रनों पर ढेर हो गई। Lyka Kovai Kings की तरफ से Shahrukh Khan  ने 3 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा M Mohammed के हाथ 2 सफलता लगी, जबकि K Gowtham, Kiran Akash, U Mukilesh और Jhatavedh Subramanyan ने एक विकेट हासिल किया।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On