सरफराज खान ने रणजी में शतक ठोंककर मचाया धमाल– रणजी ट्रॉफी को लेकर उत्साह अपने चरम पर है। दिल्ली बनाम मुंबई का खेल आज, 17 जनवरी को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हो रहा है। यह सरफराज खान की शानदार बल्लेबाजी थी, जिसने मुंबई को इस मैच में मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
उन्होंने मैदान में उतरते ही दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. उनकी तूफानी बल्लेबाजी पूरे मैदान में साफ नजर आती थी क्योंकि वह हर गेंद पर लंबे-लंबे रन बनाते थे और रन बनाते थे। उनकी तूफानी बल्लेबाजी के आगे दिल्ली के गेंदबाज पानी भरते नजर आए.
Sarfaraz Khan ने खेली बेह्तरीन शतकीय पारी
आपको बता दें कि मैच का पहला दिन दिल्ली और मुंबई के बीच खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान मुंबई के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए।
इसके बावजूद पृथ्वी शॉ ने बेहद विस्फोटक शुरुआत की। हालांकि, वह भी ज्यादा देर तक मैदान पर टिक नहीं पाए और महज 40 रन बनाकर पवेलियन भेज दिए गए। नतीजा यह रहा कि मुंबई के बल्लेबाज एक-एक कर पवेलियन गए।
20 रन बनते ही तीसरा विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए सरफराज खान ने गियर बदला और पहली पारी को आगे बढ़ाया. दिल्ली के सभी गेंदबाजों को घुटनों के बल बैठना पड़ा।
साथ ही उन्होंने अपना शतक भी जमाया. वह महज 135 गेंदों और 14 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 100 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं.
यश ढुल के चोटिल होने के कारण दिल्ली की मुंबई के खिलाफ मैच की कमान हिम्मत सिंह को दी गई है। टॉस जीतकर कप्तान ने पहले गेंदबाजी चुनी; गेंदबाज प्रभावी था। महज 66 रन बनाकर मुंबई के चारों बल्लेबाज पवेलियन की ओर चल पड़े।
इसके बाद मुंबई के प्रसाद पवार और सरफराज खान ने 44 रन की शानदार साझेदारी की। प्रसाद पवार द्वारा बनाए गए 25 रन हालांकि प्रांशु के कैच से कट गए। क्रीज पर शम्स मुलानी और सरफराज खान ने पारी को आगे बढ़ाया। और मुंबई 5 विकेट के नुकसान पर 227 रन पर सिमट गई है।
इसे भी पढ़ें-
- AIOC vs FEK Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket, Pitch Report, Dream11 Team, T10 Match, Kuwait T10 ARS Ramadan Trophy
- WFK vs SBS Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket, Pitch Report, Dream11 Team, T10 Match, Kuwait T10 ARS Ramadan Trophy
- SBS vs NML Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket, Pitch Report, Dream11 Team, T10 Match, West Indies T10 Bago Blast
- MIS vs PBR Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket, Pitch Report, Dream11 Team, T10 Match, West Indies T10 Bago Blast
- PNJ vs MAL Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket, Pitch Report, Dream11 Team, T10 Match, ECS T10 Santarem Premier