Scotland की टीम इस साल ODI World Cup Qualifiers 2023 से ही एक के बाद एक बड़े उलटफेर करने में लगी हुई है। बीते दिनों ही Scotland ने रोमांचक मुकाबले में 2 बार वर्ल्ड कप विजेता वेस्टइंडीज को हराकर वर्ल्ड कप 2023 से बाहर का रास्ता दिखाया था। इसी कड़ी में एक बार फिर स्कॉटलैंड ने बड़ा उलटफेर करते हुए Zimbabwe को भी इस मुकाबले से बाहर कर दिया है।
ये भी पढ़े: ODI World Cup Qualifiers 2023 में अब तक एक भी मैच नहीं हारी है Zimbabwe
सुपर-6 में Scotland ने दी Zimbabwe को मात
आपको बता दें कि ODI World Cup Qualifier 2023 सुपर-6 के तरह बीते दिन बुलवायो में खेले गए मुकाबले में स्कॉटलैंड ने जिम्बाब्वे को 31 रनों से मात दे दी, जिसके कारण इस टूर्नामेंट में अब जिम्बाब्वे का सफर समाप्त हो चुका है। खास बात तो यह है कि ODI World Cup Qualifiers 2023 का आयोजन इस साल जिम्बाब्वे में ही किया गया था। ऐसे में जिम्बाब्वे को उनके होम ग्राउंड पर ही मात देकर वर्ल्ड कप से बाहर करना अपने आप में स्कॉटलैंड के लिए बड़ी उपलब्धि है।
ये भी पढ़े: ODI World Cup Qualifiers 2023 में Zimbabwe का एक और धमाका
मैच का हाल
आपको बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए Scotland ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाए। इसमें स्कॉटलैंड के Michael Leask ने 48 रनों की धमाकेदार पारी खेली। वहीं इसके अलावा Christopher McBride 28(45), Matthew Cross 38(75), Brandon McMullen 34(34) और Munsey 31(52) ने टीम के लिए अहम योगदान दिया।
वहीं इसके जवाब में 239 रनों का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने 203 रनों पर ही घुटने टेक दिए। इस दौरान जिम्बाब्वे की तरफ से 83 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन Ryan Burl ने बनाए। स्कॉटलैंड की ओर से Chris Sole ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए। वहीं Brandon McMullen ने 2 और Michael Leask ने 2 विकेट झटके। इनके अलावा Safyaan Sharif, Mark Watt और Chris Greaves के हाथ 1-1 सफलता लगी।