Sean Williams ने रचा इतिहास, 174 रनों की पारी के साथ कर दी रिकॉर्ड्स की बारिश

Ankit Singh
Published On:
Cricketyatri Ft Image

Zimbabwe में खेले जा रहे ODI World Cup Qualifier 2023 में हर रोज रोमांच का लेवल और भी हाई होता जा रहा है। वहीं इस टूर्नामेंट में Zimbabwe ने बड़ा धमाका करते हुए सभी को हैरान कर दिया है। दरअसल, हाल ही में USA के खिलाफ खेले गए एक मैच में जिम्बाब्वे ने 304 रनों से शानदार जीत हासिल की है और इस जीत के सबसे ब़ड़े हीरो रहे जिम्बाब्वे के कप्तान Sean Williams, जिन्होंने शानदार शतक जड़कर अपनी टीम के खाते में एक और बड़ी जीत दर्ज कर दी है।

ये भी पढ़ें: T20 Cricket में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 9 बल्लेबाज

FzivmL5XoAA2wvV

Sean Williams ने मैदान पर मचाया तहलका

आपको बता दें कि इस मैच के दौरान Sean Williams तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और एक तरफ से यूएसए के सभी गेंदबाजों को धोते हुए महज 64 गेंदों पर ताबड़तोड़ शतक जड़ दिया। वहीं इस मैच में उन्होंने महज 101 गेंदों में 21 चौके और 5 छक्के की मदद से 172.28 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 174 रनों की पारी खेली।

Sean Williams

Sean Williams ने की रिकॉर्ड्स की बारिश

दरअसल, इस पारी के साथ सीन विलियम्स ने एक ही बार में कई रिकॉर्ड्स पर एक साथ कब्जा कर लिया है। 174 रनों की इस धमाकेदार पारी के साथ ये Zimbabwe के एक बल्लेबाज द्वारा स्कोर किया गया तीसरा सबसे बड़ा इंडिविजुअल स्कोर है। वहीं 64 गेंदों में सेंचुरी के साथ Zimbabwe के Sikandar Raza के बाद ये दूसरी सबसे बड़ी सेंचुरी है। बता दें कि इसी टूर्नामेंट में सिकंदर रजा ने महज 54 गेंदों पर शतक लगाकर जिम्बाब्वे के लिए सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

ये भी पढ़ें: Jos Buttler ने हासिल की एक और बड़ी उपलब्धि, बनें T20 में 10000 रन बनाने वाले 9वें बल्लेबाज

FzjTjNkacAEjGW

मैच का हाल

आपको बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए Sean Williams (174), Joylord Gumbi  (78), Sikandar Raza (48) और Ryan Burl (47) रनों की पारी के साथ जिम्बाब्वे ने यूएसए के सामने 409 रनों का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी यूएसए की पूरी टीम महज 104 रनों पर ही ढेर हो गई। ऐसे में जिम्बाब्वे ने इस मैच को 304 रनों से जीत लिया।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On