ODI World Cup 2023 से पहले Shaheen Afridi ने दोबारा रचाई शादी, Babar Azam ने इस अंदाज में दी बधाई

Ankit Singh
Published On:
Shaheen Afridi

भारत में होने वाले ODI World Cup 2023 की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। इस बीच इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तूफानी गेंदबाज Shaheen Shah Afridi ने अपनी पत्नी अंशा संग दोबारा शादी रचा ली है। इस शादी के लिए बेहद ही भव्य समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें पाकिस्तान टीम के हालिया कप्तान Babar Azam भी मौजूद थे। इस दौरान दुश्मनी भुलाकर बाबर ने भी शाहीन अफरीदी को गले लगाकर शादी की बधाई दी।

सुपर-4 से बाहर होने के बाद Babar Azam और Shaheen Afridi की हुई थी बहस

गौरतलब है कि बीते हफ्ते Asia Cup 2023 सुपर 4 के नॉकआउट मुकाबले में श्रीलंका से हारकर पाकिस्तान टीम उस टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। ऐसे में हार के बाद ड्रेसिंग रूम में कप्तान बाबर आजम खिलाड़ियों की गलतियों को उजागर कर ही रहे थे कि शाहीन अफरीदी ने उन्हें रोक दिया था। इस दौरान दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई थी, जिसके बाद दोनों ने पाकिस्तान लौटते समय तक एक-दूसरे से बात नहीं की थी।  

शाहीन ने पोस्ट से किया था अफवाहों को खारिज

आपको बता दें कि ड्रेसिंग रूम में हुई बहस के बाद से ही खबरें आ रही थी कि दोनों के बीच बहस होने के बाद मामला शांत करवाने के लिए Mohammed Rizwan और ब्रैडबैन को आगे आना पड़ा था। हालांकि बीते दिन Shaheen Shah Afridi ने एक पोस्ट करते हुए इन अफवाहों पर विराम लगा दिया था।

वहीं शाहीन अफरीदी के शादी समारोह में बाबर आजम ने गले लगाकर उन्हें बधाई दी, जिसकी तस्वीर भी शाहीन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है। ऐसे में ये साफ है कि दोनों के बीच की खटास दूर हो गई है और दोनों एक बार फिर पाकिस्तान टीम को एक साथ आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं।

इस वजह से हुई है दूसरी शादी

गौरतलब है कि शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहीद अफरीदी की बेटी अंशा अफरीदी से इस साल फरवरी में ही निकाह कर लिया था। हालांकि उस समय उनका शादी समारोह प्राइवेट रखा गया था। ऐसे में शाहीन ने वादा किया था कि Asia Cup 2023 के बाद वो भव्य आयोजन के साथ दोबारा शादी करेंगे। उस वादे को पूरा करते हुए शाहीन ने बीते दिन भव्य आयोजन के साथ ही अपनी पत्नी अंशा से दोबारा शादी रचाई, जिसमें कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On