“पाकिस्तान के गेंदबाज भारत जैसे नहीं हैं”, टीम इंडिया की शर्मनाक हार पर Shoaib Akhtar ने लिए मजे, फाइनल को लेकर दिया ऐसा बयान

टीम इंडिया की शर्मनाक हार पर Shoaib Akhtar ने लिए मजे– 13 नवंबर को टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच खेला जाएगा. फाइनल मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा।

इंग्लैंड ने 2010 में वर्ल्ड कप जीता था जबकि पाकिस्तान ने 2009 में टी20 ट्रॉफी जीती थी। इस मैच को लेकर दोनों देशों से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी फाइनल में भारत की गेंदबाजी की आलोचना की है।

इंग्लैंड का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर – Shoaib Akhtar

भारतीय टीम को 10 विकेट की करारी हार देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने वाले इंग्लैंड को लेकर रावलपिंडी एक्सप्रेस ने बड़ा बयान देते हुए कहा की पाकिस्तान की टीम के खिलाफ इंग्लैंड को भारत जैसा वाकओवर नहीं मिलने वाला है. उन्होंने (Shoaib Akhtar) कहा

“फर्क ये पड़ेगा कि इंग्लैंड एक अच्छी पोजीशन में है. इंग्लैंड का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा. इंग्लैंड को पता है कि यहां पर पाकिस्तान के गेंदबाज भारत के जैसे नहीं हैं. यहां कुछ ना कुछ करके जीतना पड़ेगा. इतनी आसानी से वॉकओवर नहीं मिलने वाला है.”

Shoaib Akhtar

बाबर आज़म और रिजवान को लेकर कही ये बात

पाकिस्तान या इंग्लैंड की कोई टीम फाइनल जीतने पर वेस्टइंडीज के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी। इस तरह की स्थिति पाकिस्तान को टी20 विश्व कप जीतने की मजबूत स्थिति में डाल देती है। अख्तर ने हालांकि टीम की जीत में बाबर आजम और रिजवान की अहमियत पर जोर दिया। इसे भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच से पहले पाकिस्तान और इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी एक-दूसरे से मिले, देखें वीडियो

बाबर और रिजवान पर बहुत निर्भर करता है. जिस स्ट्राइक रेट से खेले हैं, वह अहम है. जिन 6 ओवर में हमारा स्ट्राइक रेट गायब था, वह वापस आ गया है. मेलबर्न का विकेट भी दोनों बल्लेबाजों को रास आएगा. दोनों को चाहिए कि वह अपनी स्ट्राइक रेट को ध्यान में रखकर खेलें. पाकिस्तान की बल्लेबाजी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान पर काफी हद तक निर्भर करेगी.”

Shoaib Akhtar

भारत ने खेला निराशाजनक क्रिकेट

image 76
Indian Team

भारत की हार पर अख्तर (Shoaib Akhtar) ने वीडियो शेयर कर कहा कि टीम ने गंदा क्रिकेट खेला है. टीम इंडिया की हार काबिले तारीफ है। टीम इंडिया की गेंदबाजी में पूरी तरह से खलबली मच गई है. वसीम अकरम ने शोएब अख्तर के अलावा टीम इंडिया की कमजोरियों का भी खुलासा किया। इसे भी पढ़ें- “केएल राहुल का झूठा खा लिया क्या”, फाइनल में फ्लॉप हुए Mohammad Rizwan तो पाकिस्तानी फैंस ने किया ट्रोल, भारत पर भी कसा तंज

भारतीय टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के लिए आईपीएल को जिम्मेदार ठहराया गया है। भारत को इस साल 2022 में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों करारी हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गया था।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Leave a Comment

Sachin Jaisawal

जो भी लिखता हु, नए अंदाज से खैर ये सब कुछ आपके लिए क्योंकि आपको जानकारी देना हमारा कर्तव्य नही बल्कि उत्तरदायित्व है. आपने पढ़ा, हमने लिखा क्योंकि सब कुछ फिलहाल मैं आपके लिए ही कर रहा, खैर चलिए फिर कुछ नए अंदाज में लिखते हैं..