Shoaib Malik ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस संग रचाई शादी, सानिया से नहीं हुआ है अबतक तलाक

Pranjal Srivastava
Published On:
Shoaib Malik

बीते लंबे समय से पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर Shoaib Malik और Sania Mirza के तलाक की खबरें सुर्खियों में हैं। कहा जा रहा था कि दोनों जल्द तलाक लेने वाले हैं। हालांकि इन खबरों के बीच अब शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी कर ली है।

दोनों की शादी की तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं, जिसे देख सभी हैरान हैं, क्योंकि शोएब और सानिया के अलग होने की खबरें तो सभी को पता थीं, लेकिन सना जावेद से शादी की उम्मीद किसी को ना थी। ऐसे में भारत में शोएब को खूब ट्रोल किया जा रहा है।

Shoaib Malik ने रचाई तीसरी शादी

आपको बता दें कि बीते कुछ समय से मीडिया में ऐसी खबरें जरुर थीं कि शोएब मलिक और सना जावेद एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। बीते साल शोएब ने सना जावेद को बर्थेडे विश करते हुए लिखा था कि ‘हैप्पी बर्थडे बडी’। इसके बाद से ही दोनों की डेटिंग की चर्चा जोरों पर थी। हालांकि दोनों ने कभी अपने रिश्ते को लेकर ऑफिशियली कुछ नहीं कहा था।

हालांकि अब आखिरकार दोनों ने शादी रचा ली है। बता दें कि शोएब मलिक की ये तीसरी शादी है। उन्होंने सबसे पहले साल 2002 में आयशा सिद्दीकी से शादी की थी, लेकिन किसी वजह से दोनों का तलाक हो गया था। इसके बाद उन्होंने साल 2010 में भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा से शादी रचाई। दोनों का एक बेटा भी है। वहीं अब सना जावेद से शोएब मलिक ने तीसरी शादी की है।

सानिया से नहीं हुआ है तलाक!

आपको बता दें कि शोएब और सानिया के तलाक को लेकर अबतक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। बीते दिनों सानिया मिर्जा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की थी, जिससे दोनों के अलग होने के आसार लग रहे थे। हालांकि अबतक तलाक को लेकर सानिया और शोएब दोनों में से किसी ने भी कुछ नहीं कहा है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On