Shubman Gill ने एक शतक के साथ हासिल की 3 उपलब्धियां, बांग्लादेश के खिलाफ कर दी रनों की बारिश

Ankit Singh
Published On:
Shubman Gill

Asia Cup 2023 सुपर 4 के आखिरी मुकाबले में भले ही टीम इंडिया को 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस बीच भारतीय टीम के युवा स्टार बल्लेबाज Shubman Gill ने अकेले बांग्लादेश के गेंदबाजों को पानी पिला दिया। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अंत तक लडाई लड़ी और अपना शतक भी पूरा कर लिया। इस दौरान उन्होंने एक ही शतक से अपने नाम 3 बड़े रिकॉर्ड दर्ज कर लिए।

ये भी पढ़े: वाटरबॉय बनकर भी Virat Kohli ने जीता फैंस का दिल, एक्टिंग देख दर्शक भी नहीं कंट्रोल कर पाए अपनी हंसी, Watch Video!

Shubman Gill ने तोड़ा Virat Kohli का रिकॉर्ड

दरअसल, शुभमन गिल ने IND vs BAN मैच में 133 गेंदों पर 8 चौके और 5 छक्कों की मदद से 122 रन बनाए। उन्होंने इस शतकीय पारी के साथ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम जरुर कर लिया है। दरअसल, गिल इस साल के सबसे बड़े शतकवीर बन गए हैं। इस साल गिल ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 5 शतक जड़े हैं। इस मामले में गिल ने Virat Kohli तक को पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम इस साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 5 शतक दर्ज हैं।

ये भी पढ़े: Virat Kohli: “इनके जैसा कोई नहीं”, जडेजा ने किया इशारा, Virat Kohli ने दिखाए डांस मूव्स, Watch Video!

Gill बनें साल 2023 में 1000+ रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज

आपको बता दें कि इस शतकीय पारी के साथ गिल ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। दरअसल, शुभमन गिल इस साल 1,500 से ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। इतना ही नहीं शुभमन गिल इस साल 1000+ स्कोर बनाने वाले भी पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

ये भी पढ़े: श्रीलंका में भी दिखा Virat Kohli का क्रेज, क्रिकेटर की फीमेल फैन ने दिया खास तोहफा, Watch Video!

मैच का हाल

मैच की बात करें तो इस मैच में भारतीय टीम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऐसे में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 265 रन बना लिए। इस दौरान बांग्लादेश के कप्तान Shakib-Al-Hasan ने सबसे ज्यादा 80 रनों की पारी खेली।

वहीं इसके जवाब में 266 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 50 ओवर से 1 गेंद पहले ही 259 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान गिल ने शतकीय पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद भी भारतीय टीम हार गई।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On