IPL 2023: Qualifier-2 में शतक के साथ ही Shubman Gill ने किया Orange Cap पर कब्जा, टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं ये खिलाड़ी

Ankit Singh
Published On:
Shubman Gill

IPL 2023 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में बीते दिन यानी 26 मई को Gujarat Titans ने Mumbai Indians को 62 रनों से मात दे दी। इस मैच के हीरो GT के तूफानी बल्लेबाज Shubman Gill रहे, जिन्होंने शानदार शतक जड़कर अपनी टीम को ना सिर्फ जीत का सेहरा पहनाया, बल्कि IPL 2023 Final का दूसरा टिकट भी दिलवाया है।

tvkgeduo shubman gill

Shubman Gill ने किया Orange Cap पर कब्जा

आपको बता दें कि बीते मैच से पहले Orange Cap पर 730 रनों के साथ Royal Challenger Bangalore के कप्तान Faf Du Plessis का कब्जा था, लेकिन Qualifier-2 में MI के खिलाफ 60 गेंदों पर 129 रन जड़ने के बाद अब शुभमन गिल ने 851 रनों के साथ डु प्लेसिस को पछाड़ते हुए Orange Cap पर अपना कब्जा जमा लिया है।

FxEbjYSXwAcr2 A

ये हैं Orange Cap की रेस में टॉप 5 खिलाड़ी

शुभमन गिल (Shubman Gill) – 851 रन

फाफ डुप्लेसी (Faf Du Plessis) – 730 रन

विराट कोहली (Virat Kohli) – 639 रन

डेवोन कॉन्वे (Devon Conway) – 625 रन

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) – 625 रन

Orange Cap पाकर गिल ने कही ये बात

बता दें कि बीते मैच में शतक के बाद Orange Cap गिल के सिर पर एक सरप्राइज के तौर पर मिला। गिल ने इस पर बात करते हुए कहा कि, “मैं अपने बालों को सेट करने के लिए वॉशरूम गया, सोचा नहीं था कि मैं यह ऑरेंज कैप पहनूंगा।”

गौरतलब है कि क्वालीफायर के दूसरे मैच में GT का दबदबा शुरू से अंत तक बना रहा। जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए Shubman Gill ने महज 60 गेंदों का सामना करते हुए 10 छक्के और 7 चौके की मदद से 129 रनों की पारी खेल दी, तो वहीं दूसरी तरफ दूसरी पारी में Mohit Sharma ने शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए महज 10 रन देकर 5 विकेट झटक लिए।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On