IPL 2023: Finals Showdown में Shubman Gill के पास इतिहास रचने का एक और सुनहरा मौका, सिर्फ इतने रनों की है जरुरत

Pranjal Srivastava
Published On:
Shubman Gill

IPL 2023 में अबतक Gujarat Titans के युवा और तूफानी बल्लेबाज Shubman Gill के बल्ले से रनों का जबरदस्त बारिश हुई है। भले ही इस सीजन की शुरुआत गिल के लिए अच्छी साबित ना हुई हो, लेकिन उन्होंने आखिरी 6 इनिंग में जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 3 शतक जड़ दिए। गिल ने अपने आखिरी 6 इनिंग में 3 शतकों की मदद से कुल 476 रन स्कोर कर दिए हैं। ऐसे में उनकी दमदार बल्लेबाजी के बाद सभी उनके मुरीद हो गए हैं और उनके नाम की कसीदे पढ़े जा रहे हैं।

20230525 230305 5

Shubman Gill तोड़ सकते हैं Virat Kohli का रिकॉर्ड

आपको बता दें कि Qualifier-2 में Mumbai Indians के खिलाफ शानदार शतक जड़ने के साथ ही 851 रनों के साथ इस सीजन में सबसे ज्यादा रन स्कोर करने के साथ Orange Cap पर भी अपना कब्जा जमा लिया है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि अब आज के मैच में गिल के पास एक और इतिहास रचने का सुनहरा मौका है।

images 1 5

Shubman रचेंगे एक और इतिहास

दरअसल, IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अबतक Virat Kohli के नाम दर्ज है, जिन्होंने साल 2016 के एक ही सीजन में 4 शतक लगाते हुए कुल 973 रन स्कोर किए थे। ऐसे में Shubman Gill के पास आज इस रिकॉर्ड को तोड़ने का एक अच्छा मौका है। बता दें कि इस रिकॉर्ड पर अपना नाम दर्ज करवाने के लिए गिल को महज 122 रनों की जरुरत है

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On