ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज पर कब्जा करने के बाद मस्ती के मूड में नजर आए Shubman Gill-Shreyas Iyer, देखें Exclusive Interview!

Ankit Singh
Published On:
Shubman Gill-Shreyas Iyer

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही 3 वनडे मैचों की सीरीज में से 2 में जीत हासिल कर Team India ने इस सीरीज पर अपना कब्जा बना लिया है। इस सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 99 रनों से मात दे दी। वहीं इस जीत के हीरो रहे Shubman Gill और Shreyas Iyer, जिन्होंने शानदार सेंचुरी के साथ इंदौर के होल्कर स्टेडियम में छक्के और चौको की बारिश ही कर दी।

ये भी पढ़े: IND vs AUS दूसरे वनडे में Shubman Gill-Shreyas Iyer ने कर दी रनों की बरसात, सेंचुरी जड़कर बना डाली 200 रनों की साझेदारी

वहीं इस मैच को जीतने के बाद गिल और अय्यर मस्ती के मूड में नजर आए। इस दौरान का दोनों का एक इंटरव्यू खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों एक-दूसरे के रिकॉर्ड को लेकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान दोनों एक-दूसरे से सवाल-जवाब प्रतियोगिता खेलते भी नजर आए।

Shubman Gill – Shreyas Iyer का Exclusive Interview

आपको बता दें कि इंदौर में मैच जीतने के बाद Shubman Gill और Shreyas Iyer का एक Exclusive Interview लिया गया, जिसमें दोनों को इस मुद्दे पर परखा गया कि आखिर दोनों एक-दूसरे को कितने अच्छे से जानते हैं। इसके लिए दोनों के हाथ में पेन और पेपर दिया जाता है और उनसे सवाल किए जाते हैं। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि Gill और Iyer से सबसे पहले पूछा जाता है कि दोनों के बीच कितने रनों की पार्टनरशिप हुई, जिसपर दोनों ही सही जवाब देते हुए लिखते हैं 200।

ये भी पढ़े: Virat Kohli बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी, Cristiano Ronaldo और Messi को पीछे छोड़ टॉप पर पहुंचे King Kohli

इसके बाद गिल और अय्यर से पूछा जाता है कि आपके पार्टनर ने कितनी गेंदों में कितने रनों की पारी खेली है और इसका जवाब भी दोनों सही देते हैं। इसके बाद तीसरे सवाल में दोनों से पूछा जाता है कि जब आपके पार्टनर ने शतक जड़ा, तब गेंदबाजी कौन कर रहे था।

इसपर जहां गिल जवाब देते हुए लिखते हैं- Adam Zampa, तो वहीं अय्यर अपने पेपर पर लिखते हैं Sean Abbott। ऐसे ही इसके आगे भी दोनों से एक-दूसरे की पारियों को लेकर और की सवाल किए जाते हैं, जिनके जवाब दोनों ही बिल्कुल सही देते हैं। इसके साथ ही दोनों एक दूसरे का जवाब देते हुए खूब हंसते भी नजर आते हैं।

ये भी पढ़े: IND vs AUS: इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमकर बरसे Shubman Gill, बन गए ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज

मैच का हाल

मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने 50 ओवर में 399 रन बनाए, जिसके जवाब में 400 रनों का पीछा करने मैदान पर उतरी ऑस्ट्रेलिया की किस्मत खराब रही। मैच के बीच दूसरी पारी में बारिश के कारण DLS नियम लागू किया गया, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया को 33 ओवर में 317 रन बनाने का टारगेट मिला।

ऐसे में इस लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारू टीम 28.2 ओवर में महड 217 रनों पर ही ढेर हो गई। इस दौरान जहां Shubman Gill ने जहां 94 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 104 रन बनाए, तो वहीं Shreyas Iyer ने 90 गेंदों में 11 चौके और 3 छक्कों की बदौलत 105 रनों की पारी खेली।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On