छह भारतीय खिलाड़ी जिन्हे टी20 अंतराष्ट्रीय डेब्यू मैच में मैन ऑफ द मैच मिला

Kiran Yadav
Published On:
Six Indian players who got Man of the Match in T20 International debut match

छह भारतीय खिलाड़ी जिन्हे टी20 अंतराष्ट्रीय डेब्यू मैच में मैन ऑफ द मैच मिला : भारतीय टीम के लिए खेलते हुए मैन ऑफ द मैच मिलना हर खिलाड़ी का सपना होता है। हालाँकि, यह काम कुछ ऐसा है, जिसके लिए आपको अपने साथियों के साथ-साथ मैदान पर मौजूद हर दूसरे खिलाड़ी से बेहतर प्रदर्शन करना होता हैं।

मैन ऑफ द मैच जीतने के लिए स्पष्ट रूप से हर एक खिलाड़ी को मैदान पर खेलने वाले 22 खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन होना चाहिए। कुछ ऐसे भारतीय खिलाड़ी भी है जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत में ही यह उपलब्धि हासिल की है। आज हम बात करेंगे उन छह भारतीय खिलाड़ियों की जिन्होंने पने डेब्यू टी20 अंतराष्ट्रीय मैच में मैन ऑफ द मैच मिला हैं ।

आइये एक नज़र डालते हैं उन भारतीय खिलाड़ियों पर :

#6 एस बद्रीनाथ 

image 10

तमिलनाडु के बल्लेबाज़ एस बद्रीनाथ ने 2011 आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते हुए शानदार प्रर्दशन किया और भारतीय टीम में जगह बनाई । उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में चुना गया । उस दौरे में खेले गए एकमात्र टी20 मुकाबले में उन्होंने अपना टी20 अंतराष्ट्रीय डेब्यू किया । उस मैच में बद्रीनाथ ने 37 गेंदो पर 43 रन बनाए । उस मैच को भारत ने 16 रनों से जीता । उन्हें इस प्रर्दशन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। उनका यह पहला और आखिरी टी20 अंतराष्ट्रीय मैच था ।  

#5 दिनेश कार्तिक 

image 11

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम द्वारा खेले गए पहले टी20 अंतराष्ट्रीय मैच में मैन आफ द मैच हासिल किया था । भारत ने अपना पहला टी20 अंतराष्ट्रीय मैच साल 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था । पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 126 रन बनाए । जबाव में भारत ने इस लक्ष्य को एक गेंद शेष रहते हासिल किया । उस मैच में दिनेश कार्तिक ने 28 गेंदो पर 31 रनों की नाबाद पारी खेली ।उन्हें इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया ।

#4 प्रज्ञान ओझा

image 12

लेग स्पिनर प्रज्ञान ओझा को अपने पहले टी20 अंतराष्ट्रीय मैच में मैन ऑफ द मैच मिला था । उन्होंने अपना टी20 अंतराष्ट्रीय डेब्यू साल 2009 में खेले गए टी20 विश्वकप में बांग्लादेश के खिलाफ किया था । उस मैच में ओझा ने 21 रन देकर चार विकेट हासिल किए थे । भारत ने उस मैच को 25 रनों से जीता था ।

#3 अक्षर पटेल 

image 13

भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल को अपने पहले टी20 अंतराष्ट्रीय मैच में मैन ऑफ द मैच मिला था । उन्होंने अपना टी20 अंतराष्ट्रीय डेब्यू साल 2015 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ किया था । उस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने पांच विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए । जबाव में ज़िम्बाब्वे महज़ 124 रन ही बना सका और भारत ने इस मुक़ाबले को 54 रनों से जीत लिया । अक्षर पटेल ने 17 रन देकर तीन विकेट लिए थे । उन्हें इस प्रर्दशन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया ।

#2 बरिंदर सरन 

image 14

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ बरिंदर सरन को अपने पहले टी20 अंतराष्ट्रीय मैच में मैन ऑफ द मैच मिला था । उन्होंने अपना टी20 अंतराष्ट्रीय डेब्यू साल 2016 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ किया था । उस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ज़िम्बाब्वे 99 रनों पर सिमट गई जबाव में भारत ने इस लक्ष्य को 13.1 ओवर में बिना विकेट खोए हासिल कर लिया । सरन ने 10 रन देकर चार विकेट हासिल किए।

#1 नवदीप सैनी  

image 15

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ नवदीप सैनी को अपने पहले टी20 अंतराष्ट्रीय मैच में मैन ऑफ द मैच मिला था । उन्होंने अपना टी20 अंतराष्ट्रीय डेब्यू साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था । 

उस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज केवल 95 रन ही बना पाई । जबाव में भारत ने इस लक्ष्य को छह विकेट खोकर हासिल कर लिया । सैनी ने अपने चार ओवरों में 17 रन देकर चार विकेट लिये ।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On

Leave a Comment