SL vs IRE TEST MATCH 2nd DAY – दूसरे दिन का खेल खत्म होते हुए आयरलैंड ने 492 रन बनाया और अपने 10 विकेट गंवा दिए अपना पहला इनिंग खेलने उतरी श्रीलंका की टीम 81 रन बनाई है बिना किसी नुकसान के।
दूसरे दिन के शुरुआत में आयरलैंड के बल्लेबाज स्टिरलिंग ने 181 गेंदों पर 103 रन की शानदार पारी खेली जिसमें उन्होंने 9 चौके और 4 छक्का लगाया और फर्नांडो के शिकार बन गए।
विकेटकीपर बल्लेबाज टक्कर भी 80 रन बनाकर फर्नांडो का शिकार बने।
कम्फेर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 111 रन की पारी खेली उन्होंने अपने पारी के दौरान 15 चौके और 2 छक्का लगाया, ऑलराउंडर मकबरे ने भी 35 रन की शानदार पारी खेली जिसमें उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया इन सभी बल्लेबाजों की पारी की मदद से आयरलैंड ने 492 रन बना लिया।
श्रीलंका के गेंदबाजों की बात की जाए तो प्रभात जयसूर्या ने 174 रन देकर पांच विकेट लिया और सभी गेंदबाजों ने दो-दो विकेट लिए।
दिन के खत्म होते तब श्रीलंका ने भी 81 रन बना लिए थे निशंक ने 41 रन बनाकर नॉटआउट और करुणारत्ना भी 39 रन बनाकर नॉट आउट पवेलियन लौटे हैं।