Steve Smith: The Oval में खूब चलता है स्मिथ का बल्ला, शानदार हैं आखिरी 6 मैचों के आंकड़े

Ankit Singh
Published On:
Cricketyatri Ft Image

Steve Smith दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं। इसके साथ ही वो पार्ट टाइम गेंदबाजी भी कर लेते हैं और इसके भी अलावा उनकी फील्डिंग की तो दुनिया दिवानी है। इन दिनों स्मिथ इंग्लैंड में भारत के खिलाफ खेली जा रही WTC Final 2023 में अपना जलवा बिखेरने में लगे हुए हैं। इस मैच में भी दूसरे ही दिन स्मिथ ने शानदार शतक जड़ते हुए सभी को अपना मुरीद बना लिया है और हो भी क्यों ना, क्योंकि ओवल में स्मिथ का बल्ला जमकर चलता है।

FyGYaBoWwAAs4Kl

ये भी पढ़ें: WTC Final 2023: Rohit Sharma ने अंपायर के साथ किया Prank, रिव्यू लेकर कर दिया खारिज

The Oval के किंग हैं Steve Smith

आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब स्टीव स्मिथ ने ओवल में अपने बल्ले का जलवा बिखेरा हो। इस क्रिकेट ग्राउंड में Smith पहले से ही हिट साबित होते आ रहे हैं। अगर द ओवल में सिर्फ उनके आखिरी 6 मुकाबलों की बात करें तो उन्होंने द ओवल में खेले गए आखिरी 6 इनिंग में 102.40 की औसत से 512 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है। जाहिर सी बात है ये आंकड़े उनके अनुभव को साफ-साफ दर्शित करते हैं।

08 06 2023 century smith 23435748

WTC Final 2023 में भारत के खिलाफ जड़ा शतक

गौरतलब है कि Steve Smith 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे WTC Final 2023 का भी हिस्सा है। खास बात यह है कि ये मैच भी ओवल में ही खेला जा रहा है। ऐसे में उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि द ओवल में उनका बल्ला शांत नहीं रहता। दरअसल, मैच के दूसरे ही दिन उन्होंने अपना शतक पूरा कर लिया। वहीं इस मैच में वो 268 गेंदों का सामना करते हुए 121 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

ये भी पढ़ें: T20 Blast: Sam Curran ने बल्ले और गेंद से मचाया तहलका, महज 22 गेंदों में ठोके 66 रन, 2 विकेट लेकर विपक्षी टीम को दी करारी मात, Watch Video!

मैच का हाल

मैच की बात करें तो भारतीय गेंदबाजों ने मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी को 469 रनों पर रोक दिया। वहीं जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत ही काफी खराब रही और एक के बाद एक टीम के दिग्गज खिलाड़ियों ने अपना विकेट गंवा दिया। नतीजा ये रहा कि 142 रनों के स्कोर तक भारतीय टीम के 5 खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। वहीं दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत का स्कोर 5 विकेटों के नुकसान पर 151 रनों का रहा।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On