World Cup 2025 : ICC वुमेंस वर्ल्ड कप टीम ऑफ द टूर्नामेंट – भारत की तीन खिलाड़ी शामिल हरमनप्रीत बाहर

Atul Kumar
Published On:
World Cup 2025

World Cup 2025 – इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने रविवार रात वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के समापन के बाद टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान कर दिया।

इस मेगा इवेंट में भारत ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर इतिहास रच दिया और पहली बार महिला वर्ल्ड कप का खिताब जीता। लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि विश्व विजेता कप्तान हरमनप्रीत कौर को न तो इस टीम की कप्तानी मिली और न ही उन्हें इसमें शामिल किया गया है।

भारत की तीन स्टार खिलाड़ी टीम में

आईसीसी की घोषित टीम में भारत की तीन खिलाड़ी शामिल हैं — स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, और दीप्ति शर्मा। तीनों ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था। स्मृति ने ओपनिंग में लगातार रन बनाए, जेमिमा ने सेमीफाइनल में शतक जड़ा, जबकि दीप्ति शर्मा को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

खिलाड़ीदेशप्रमुख प्रदर्शन
स्मृति मंधानाभारतनिरंतर रन, ओपनिंग में मजबूती
जेमिमा रोड्रिग्सभारतसेमीफाइनल में शतक
दीप्ति शर्माभारतऑलराउंड परफॉर्मेंस, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

हरमनप्रीत कौर को टीम में जगह न मिलने की वजह उनका औसत प्रदर्शन बताया जा रहा है। लीग फेज में भारत के तीन मैच हारने और हरमन के बल्ले से खास रन न आने के कारण उन्हें टीम से बाहर रखा गया।

साउथ अफ्रीका की लॉरा वोल्वार्ट बनीं कप्तान

इस टीम की कप्तानी साउथ अफ्रीका की लॉरा वोल्वार्ट को दी गई है। वोल्वार्ट के अलावा उनकी टीम की दो और खिलाड़ी — मारिजैन कैप और नडीन डीक्लर्क — भी शामिल हैं। वोल्वार्ट ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए और टीम को फाइनल तक पहुंचाया।

खिलाड़ीदेशभूमिका
लॉरा वोल्वार्ट (कप्तान)साउथ अफ्रीकाबल्लेबाज
मारिजैन कैपसाउथ अफ्रीकाऑलराउंडर
नडीन डीक्लर्कसाउथ अफ्रीकाबॉलर

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की एक-एक खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया की ओर से ऐश गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, और अलाना किंग को टीम में शामिल किया गया है। वहीं इंग्लैंड की एकमात्र खिलाड़ी सोफी एक्लेस्टोन ने प्लेइंग इलेवन में जगह बनाई है। पाकिस्तान की ओर से विकेटकीपर सिद्रा नवाज इस टीम में चुनी गईं — वह एकमात्र खिलाड़ी हैं जिनकी टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंची थी।

12वें खिलाड़ी के तौर पर इंग्लैंड की नैट स्कीवर ब्रंट को शामिल किया गया है।

ICC वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 टीम ऑफ द टूर्नामेंट – पूरी लिस्ट

  1. स्मृति मंधाना (भारत)
  2. लॉरा वोल्वार्ट (साउथ अफ्रीका, कप्तान)
  3. जेमिमा रोड्रिग्स (भारत)
  4. मारिजैन कैप (साउथ अफ्रीका)
  5. ऐश गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया)
  6. दीप्ति शर्मा (भारत)
  7. एनाबेल सदरलैंड (ऑस्ट्रेलिया)
  8. नडीन डीक्लर्क (साउथ अफ्रीका)
  9. सिद्रा नवाज (पाकिस्तान)
  10. अलाना किंग (ऑस्ट्रेलिया)
  11. सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड)
  12. नैट स्कीवर ब्रंट (इंग्लैंड)

भारत की ऐतिहासिक जीत का असर

यह भारत की महिला क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक क्षण था। हरमनप्रीत भले टीम में शामिल न हुई हों, लेकिन उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने पहला आईसीसी वर्ल्ड कप जीतकर नया युग शुरू कर दिया है। दीप्ति शर्मा और स्मृति मंधाना जैसे खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने साबित किया कि भारत अब महिला क्रिकेट में भी सुपरपावर बन चुका है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On