इंग्लैंड की Sophie Ecclestone ने रचा इतिहास, 17 साल बाद किया ये खास कारनामा

Ankit Singh
Published On:
Cricketyatri Ft Image

22 जून से इंग्लैंड के Nottingham में खेला जा रहा Women’s Ashes 2023 का पहला मैच काफी रोमांचक होता जा रहा है। जहां पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने धमाकेदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए 473 रनों की बढ़त ले ली। हालांकि इसके बावजूद भी इंग्लैंड की स्टार स्पिनर Sophie Ecclestone का जलवा कम नहीं रहा।

Sophie Ecclestone ने दोनों इनिंग में झटके 5-5 विकेट  

पहली पारी में इंग्लैंड की स्पिन गेंदबाजी Sophie Ecclestone ने 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम को अकेले ही पवेलियन लौटा दिया था। वहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने ठीक ऐसा ही कारनामा दोहराया और एक बार फिर 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी। ऐसे में इस मैच में सोफी ने अकेले ही 10 विकेट झटक कर इतिहास रच दिया है।

362476

Sophie Ecclestone ने रचा इतिहास

आपको बता दें कि इस मैच के दौरान 10 विकेट लेकर सोफी एक्सलेस्टन ने एक बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। दरअसल, इस कारनामे के साथ Sophie Ecclestone महिला टेस्ट क्रिकेट में 10 या दस से अधिक विकेट लेने वाली 11वीं खिलाड़ी बन गई हैं। वहीं ऐसा कारनामा करने वाली Sophie इंग्लैंड की चौथी खिलाड़ी बन गई हैं।

FzeIkgSX0AIafIq

17 साल बाद किया ये कारनामा

दरअसल, इस मैच में 10 विकेट लेकर Sophie ने 17 साल बाद ये कारनामा किया है। इससे पहले साल 2006 में भारतीय गेंदबाज Jhulan Goswami ने साल 2006 में 10 विकेट हासिल किया था। वहीं अगर मैच की बात करें तो आज इंग्लैंड का फाइनल टेस्ट है। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के 257 रनों के बाद इंग्लैंड के सामने 268 रनों का टारगेट मिला, जिसमें से इंग्लैंड की टीम ने चौथे दिन के अंत तक 5 विकेट के नुकसान पर 116 रन बना लिए थे। वहीं अब आज इंग्लैंड को जीत के लिए महज 152 रनों की जरुरत है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On