T20 World Cup 2024 में विराट की बैटिंग पोजीशन को लेकर सौरव गांगुली ने कही बड़ी बात, बोलें – “विराट को ओपनिंग करनी चाहिए…”

Pranjal Srivastava
Published On:
Virat Kohli

IPL 2024 में अपने शानदार प्रदर्शन से विराट कोहली ने सबको हैरान कर दिया है। इस सीजन में वो काफी आक्रामक फॉर्म में नजर आ रहे हैं और एक शतक भी जड़ चुके हैं। इस बीच उनके स्ट्राइक रेट को लेकर सवाल भी खड़े हुए, T20 World Cup 2024 में उनकी पोजीशन को लेकर खूब चर्चा भी हुई, लेकिन इन सब से बेफ्रिक विराट ने सिर्फ अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान दिया।

उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से ना सिर्फ आलोचकों के मुंह बंद किए, बल्कि फैंस के दिल पर भी राज कर लिया। ऐसे में अब T20 World Cup 2024 में विराट के बैटिंग पोजीशन को लेकर सौरव गांगुली का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम प्रबंधन को विराट कोहली की मौजूदा आईपीएल में शानदार फॉर्म को देखते हुए अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप में उनसे ओपनिंग करवानी चाहिए। 

क्या T20 World Cup 2024 में ओपनिंग करेंगे विराट?

दरअसल, विराट कोहली को लेकर छिड़ी बहस के बीच अब हाल ही में सौरभ गांगुली ने PTI से बात करते हुए कहा है कि, ‘‘विराट बहुत ही शानदार खेल रहा है। बीती रात कोहली ने जो पारी खेली जिसमें उसने तेजी से 90 रन बना दिये, उसे देखते हुए आपको उसे टी20 विश्व कप में बतौर सलामी बल्लेबाज इस्तेमाल करना चाहिए। उसकी पिछली कुछ आईपीएल पारियां देखें तो ये अद्भुत रही हैं इसलिये उसे पारी का आगाज करना चाहिए।’’

वहीं सौरव गांगुली ने आगे कहा कि, “अब, आईपीएल में हम नियमित रूप से 240, 250 जैसे स्कोर देख रहे हैं। मुख्य कारण अच्छे बल्लेबाजी विकेट हैं और भारत में मैदान भी बड़े नहीं हैं। इस तरह से यह खेल चला गया है और इसी तरह से खिलाड़ियों ने खेल को अपनाना शुरू कर दिया है। इम्पैक्ट प्लेयर नियम, जहां हर टीम के पास एक और बल्लेबाज को जोड़ने की संभावना होती है, ने इसमें एक और आयाम भी जोड़ा है।”

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On