South Africa क्रिकेट को लगा बड़ा झटका, Heinrich Klassen ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज Heinrich Klassen ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उनके इस फैसले से दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट को तो बड़ा झटका लगा ही है और साथ ही फैंस को भी काफी हैरानी हुई है, क्योंकि उनका टेस्ट करियर कुछ ज्यादा लंबा नहीं रहा है। प्रोटियाज के लिए क्लासेन ने महज 4 ही टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 13 की औसत से महज 104 रन ही बनाए हैं।

इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर भी महज 35 रनों का ही रहा है। हालांकि भले ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन अभी भी क्लासेन दक्षिण अफ्रीका के लिए वनडे और टी20 में बल्लेबाजी करते रहेंगे। बता दें कि हाल ही में अफ्रीका का अनुभवी बल्लेबाज Dean Elgar ने टीम इंडिया के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था। ऐसे में अब क्लासेन टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

वनडे और टी20 में Heinrich Klassen का करियर

भले ही क्लासेन का बल्ला टेस्ट क्रिकेट में कोई कमाल ना दिखा पाया हो, लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं है कि प्रोटियाज के लिए उनका वनडे और टी20 करियर काफी शानदार रहा है। क्लासेन ने अफ्रीका के लिए अबतक कुल 54 वनडे और 43 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने टी20 की 39 पारियों में 22.56 की औसत से 722 रन बनाए हैं और वहीं वनडे में 54 मैचों की 50 पारियों में उनके बल्ले से 40.07 की औसत से 1723 रन निकले हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Ankit Singh

Ankit Singh hails from Bihar but resides in New Delhi. I have completed my Bachelor of Journalism and Mass Communication (BJMC) in 2022 from International School Of Media And Entertainment Studies (ISOMES). Since then, I have worked with News24 and also with South Block Digital Channel. I write for various beats including national and social affairs, entertainment, Cricket, dharam, business and other beats too. Thanks for giving me this opportunity. i am obliged and work with fullest of my ability to bring success to your organisation.