IPL 2024 में आज शुक्रवार यानी 5 अप्रैल को टूर्नामेंट का 18वां मुकाबला Sunrisers Hyderabad और Chennai Super Kings के बीच शाम साढ़े 7 बजे से हैदराबाद के Rajiv Gandhi International Stadium में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस सीजन में काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रही हैं।
जहां एक तरफ चेन्नई सुपर किंग्स अपनी मजबूत बल्लेबाजी लाइन की वजह से मैचों को एकतरफा जीत रही है, तो वहीं सनराइजर्स हैदाराबाद ने हाल ही में अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर दर्ज किया था। वहीं दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला हारकर भी आ रही हैं।
ऐसे में इस मुकाबले से दोनों ही जीत की पटरी पर वापस आने का प्रयास करती नजर आएंगी। तो आइए जानते हैं कि आखिर हेड-टू-हेड मुकाबले में दोनों में से किस टीम का पलड़ा भारी है –
When the Orange Army presents a challenge, Thala rises to the occasion! 🫡
— JioCinema (@JioCinema) April 5, 2024
MS Dhoni vs #SRH in TATA IPL – 😎
Innings: 18
Runs: 488
Aver: 48.80
Use #IPLonJioCinema tell us will the eternal Super King shine again in Hyderabad tonight? 💛#TATAIPL #SRHvCSK pic.twitter.com/E2dZlA9Rah
SRH vs CSK Head To Head
आईपीएल के इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत कुल 19 बार हुई है, जिसमें से CSK ने 14 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि हैदराबाद को महज 5 में ही जीत नसीब हुई है। ऐसे में इन आंकड़ों की मानें तो हैदराबाद का पलड़ा चेन्नई के खिलाफ काफी लो रहा है।
दोनों टीमों का फुल स्क्वाड
गुजरात टाइटंस: शुभमान गिल (कप्तान), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, साई किशोर, राशिद खान। , जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा, अजमतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव, शाहरुख खान, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, मानव सुथार, स्पेंसर जॉनसन, संदीप वारियर, बी.आर. शरथ।
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हरप्रीत सिंह भाटिया, प्रभसिमरन सिंह, रिले रोसौव, जितेश शर्मा, सैम कुरेन, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, शिवम सिंह, सिकंदर रजा, अथर्व तायडे, क्रिस वोक्स, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, विधाथ कावेरप्पा, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, प्रिंस चौधरी, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ सिंह, तनय त्यागराजन।