SRH vs CSK Toss Update: हैदराबाद ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, आज किसे मिलेगा जीत का ताज?

Ankit Singh
Published On:
SRH vs CSK Toss Update

IPL 2024 में आज शुक्रवार यानी 5 अप्रैल को टूर्नामेंट का 18वां मुकाबला Sunrisers Hyderabad और Chennai Super Kings के बीच शाम साढ़े 7 बजे से हैदराबाद के Rajiv Gandhi International Stadium में खेला जाएगा। 

इस टूर्नामेंट में जहां एक तरफ चेन्नई सुपर किंग्स अपनी मजबूत बल्लेबाजी लाइन की वजह से मैचों को एकतरफा जीत रही है, तो वहीं सनराइजर्स हैदाराबाद ने हाल ही में अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर दर्ज किया था। वहीं दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला हारकर भी आ रही हैं।

ऐसे में इस मुकाबले से दोनों ही जीत की पटरी पर वापस आने का प्रयास करती नजर आएंगी। इस बीच इस मुकाबले का टॉस भी हो चुका है, जिसमें हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। । ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आखिर इस मुकाबले में चेन्नई की जीत होती है, या हैदराबाद एक बार फिर कमाल करती है।

पिच रिपोर्ट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच लाल और काली मिट्‌टी के मिश्रण से बनी है, जिसके कारण ये बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों के लिए भी फायदेमंद रहती है।

हालांकि इस पिच पर स्पिनर्स को ज्यादा मदद मिलती है, क्योंकि इस पिच पर स्पिनर्स को अतिरिक्त घुमाव मिल जाती है। वहीं तेज गेंदबाजों को थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। साथ ही विकेट निकालने में भी तेज गेंदबाजों को मुश्किल होती है और खूब रन लुटाते हैं।

हेड टू हेड

कुल मुकाबले – 19

चेन्नई सुपर किंग्स ने जीते – 14

सनराइजर्स हैदराबाद ने जीते – 5

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

सनराइजर्स हैदराबाद – मयंक अग्रवाल, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट।

चेन्नई सुपर किंग्स – रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, डेरिल मिशेल, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना/शार्दुल ठाकुर।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On