IPL 2024 के 66वें मुकाबले में बीती रात गुरूवार यानी 16 अप्रैल को Sunrisers Hyderabad और Gujarat Titans की भिड़ंत होनी थी, लेकिन मौसम की मार ने इस सीजन के दूसरे मुकाबले पर पानी फेर दिया। दरअसल, इस मुकाबले के टॉस से पहले ही हैदराबाद में जमकर बारिश शुरू हो गई। इसके बाद रात के 11 बजे के बाद तक बारिश रुकने का इंतजार किया गया।
हालांकि अंत में 11:18 बजे आखिरकार अंपायरों ने इस मुकाबले का रद्द करने का फैसला कर लिया और बिना टॉस या बिना एक गेंद डाले ही ये मैच बारिख के कारण धूल गया। आईपीएल के इतिहास में ये पहला मौका था, जब हैदराबाद में कोई मुकाबला रद्द हुआ। हालांकि इसके बावजूद इस मैच के रद्द होने से SRH को बड़ा फायदा हुआ और वो इस सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है।
प्लेऑफ में पहुंची Sunrisers Hyderabad
बारिश के कारण SRH vs GT मुकाबला रद्द जरुर हो गया, लेकिन इसके बावजूद हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई। दरअसल, इस सीजन में खेले गए कुल 13 मुकाबलों में SRH ने 7 जीत दर्ज की है, जबकि 5 हार और एक मैच बेनतीजा होने के साथ उनके कुल 15 प्वाइंट हैं और अब वो CSK को पछाड़ते हुए प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है।