Sunrisers Hyderabad और Gujarat Titans के बीच आज गुरुवार यानी 16 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में IPL 2024 का 66वां मुकाबला खेला जाना है। ये मुकाबला शाम साढे 7 बजे से शुरू होगा, जिसके लिए दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए SRH को आज ये मुकाबला जीतना बेहद जरुरी है, वहीं GT पहले ही इस प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुका है।
अबतक इस सीजन में SRH ने कुल 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 7 जीत और 5 हार के साथ फिलहाल वो चौथे पोजीशन पर हैं। तो वहीं GT ने अबतक कुल 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें 5 में जीत और 7 में हार मिली है। ऐसे में अगर आज हैदराबाद ये मुकाबला हारती है, तो प्लेऑफ में टॉप 4 से उनकी जगह छिन सकती है। तो आइए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि आखिर हैदराबाद की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है –
SRH vs GT Pitch Report
बता दें कि हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच लाल और काली मिट्टी के मिश्रण से बनी है, जिसके कारण ये बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों के लिए भी फायदेमंद रहती है। इस पिच पर तेज और स्पीन गेंदबाज दोनों को ही मदद मिलने की उम्मीद रहती है।
हालांकि इस पिच पर तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिनर्स को ज्यादा मदद मिलती है, क्योंकि यहां स्पिनर्स को अतिरिक्त घुमाव मिल जाती है। वहीं तेज गेंदबाजों को थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। साथ ही विकेट निकालने में भी तेज गेंदबाजों को मुश्किल होती है और खूब रन लुटाते हैं।
दोनों टीमों की फुल स्क्वाड
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, मार्को जानसेन, राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी. नटराजन, अनमोलप्रीत। सिंह, मयंक मार्कंडेय, उपेंद्र सिंह यादव, उमरान मलिक, नीतीश कुमार रेड्डी, फजलहक फारूकी, शाहबाज अहमद, ट्रैविस हेड, वानिंदु हसरंगा, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, झटवेद सुब्रमण्यम।
गुजरात टाइटंस टीम: शुबमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, शाहरुख खान, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा, कार्तिक त्यागी, संदीप वारियर, अभिनव मनोहर, शरथ बीआर, दर्शन नालकंडे, जयंत यादव, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, विजय शंकर, जोशुआ लिटिल, रविश्रीनिवासन साई किशोर, स्पेंसर जॉनसन, अजमतुल्लाह उमरजई, मानव सुथार, सुशांत मिश्रा।