SRH vs GT Playing 11: हैदराबाद से आज गुजरात का होगा सामना, कुछ ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11 और रणनीति

Pranjal Srivastava
Published On:
SRH vs GT Playing 11

IPL 2024 के 66वें मुकाबले में आज गुरूवार यानी 16 अप्रैल को Sunrisers Hyderabad और Gujarat Titans की भिड़ंत होनी है। दोनों टीमों के बीच का ये मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाना है। प्लेऑफ की रेस में अपनी जगह पक्की करने के लिए SRH को आज का मुकाबला जीतना बेहद जरुरी है।

वहीं GT कम से कम एक जीत के साथ इस सीजन को अलविदा करना चाहेगी। अबतक इस सीजन में SRH ने कुल 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 7 जीत और 5 हार के साथ फिलहाल वो चौथे पोजीशन पर हैं। तो वहीं GT ने अबतक कुल 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें 5 में जीत और 7 में हार मिली है। तो आइए इस मैच से पहले एक बार नजर डाल लेते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और रणनीति पर –

Sunrisers Hyderabad की रणनीति

भुवनेश्वर कुमार ने गिल को 56 गेंदों में तीन बार आउट किया है और केवल 57 रन दिए हैं। ऐसे में ये आंकड़े उन्हें GT कप्तान के खिलाफ SRH के लिए अनुकूल मैचअप बनाता है। वहीं गिल को इस आईपीएल में दाएं हाथ के लेगस्पिन द्वारा भी चार बार आउट किया गया है, जो विजयकांत को उनके खिलाफ एक अच्छा विकल्प बनाता है।

इसके अलावा बल्लेबाजी के लिए एक बार फिर SRH अपनी तूफानी ओपनिंग जोड़ी Travis Head और Abhishek Sharma पर निर्भर होगी। इसके अलावा सपोर्ट के लिए H Klassen से भी एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

Gujarat Titans की रणनीति

रिद्धिमान साहा को आखिरी मुकाबले में एक परेशानी हुई थी, जिसके कारण वह CSK के खिलाफ मैच से बाहर हो गए थे। उनकी गैरमौजूदगी में GT ने मैथ्यू वेड को टीम में शामिल किया था और कार्तिक त्यागी को डेब्यू का मौका दिया था। ऐसे में उम्मीद यही है कि वे इस संयोजन पर टिके रहने पर विचार कर सकते हैं, क्योंकि साहा भले ही ठीक हो गए हों, लेकिन बल्ले से सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं।

वहीं रनों के लिए GT भी आज एक बार फिर अपनी ओपनिंग जोड़ी Shubman Gill और Sai Sudharsan पर निर्भर होगी और साथ ही गेंदबाजी की कमान के लिए मोहसिन खान और राशिद खान सबसे महत्वपूर्ण ताकत साबित हो सकते हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

सनराइजर्स हैदराबाद – अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, विजयकांत व्यासकांत। [इम्पैक्ट प्लेयर: टी नटराजन]

गुजरात टाइटंस – शुबमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा, कार्तिक त्यागी। [इम्पैक्ट प्लेयर: संदीप वारियर]।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On