SRH vs GT Weather Report: हैदराबाद में मुकाबले से पहले बिगड़ा मौसम का मिजाज, बारिश हुई तो रद्द हो सकता है मैच

Pranjal Srivastava
Published On:
SRH vs GT Weather Report

IPL 2024 के 66वें मुकाबले में आज गुरूवार यानी 16 अप्रैल को Sunrisers Hyderabad और Gujarat Titans की भिड़ंत होनी है। दोनों टीमों के बीच का ये मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाना है। हालांकि इस मुकाबले से पहले ही मौसम ने फैंस की चिंता बढ़ा दी है। दरअसल, इस मैच से पहले हैदराबाद में बारिश शुरू हो गई है, जिससे अब मैच पर भी खतरा मंडराने लगा है।

मैच रद्द होने से बढ़ सकती है SRH की मुश्किलें

गौरतलब है कि गुजरात टाइटंस पहले से ही इस सीजन के प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है। हालांकि SRH अभी भी इस रेस में बनी हुई है। फिलहाल हैदराबाद प्वाइंट टेबल में चौथे पोजीशन पर है, लेकिन अगर आज का ये मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो जाता है, तो हैदराबाद के लिए मुसीबत बढ़ सकती है।

वहीं दूसरी तरफ गुजरात का आखिरी मुकाबला भी राजस्थान के खिलाफ बारिश के कारण बिना गेंद डाले ही रद्द हो गया था। ऐसे में आज गुजरात हर हाल में इस मैच को जीतकर सम्मानजनक तरीके से इस सीजन को अलविदा करना चाहेगी।

IPL 2024 में दोनों टीमों का प्रदर्शन

अबतक इस सीजन में SRH ने कुल 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 7 जीत और 5 हार के साथ फिलहाल वो चौथे पोजीशन पर हैं। तो वहीं GT ने अबतक कुल 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें 5 में जीत और 7 में हार मिली है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On