Sunrisers Hyderabad और Lucknow Super Giants के बीच बुधवार यानी 8 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में SRH ने 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस मैच की स्टार रही SRH की ओपनिंग जोड़ी। दरअसल, अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की सलामी जोड़ी ने लखनऊ के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर से पहले ही अपनी टीम के लिए जीत हासिल की।
बता दें कि LSG के 166 रनों के लक्ष्य को इस जो़डी ने महज 9.4 ओवरों में हासिल कर लिया इस मैच में जहां Abhishek Sharma ने महज 28 गेंदों पर 8 चौके और 6 छक्कों की बदौलत नाबाद 75 रन बनाए। तो वहीं दूसरी तरफ Travis Head ने महज 30 गेंदों में 8 चौके और 8 छक्कों की मदद से 85 रनों की पारी खेली। ऐसे में मैच समाप्त होने के बाद हेड ने अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की है।
Travis Head ने की Abhishek Sharma की तारीफ
बता दें कि इस मुकाबले (SRH vs LSG) में बेहतरीन जीत दर्ज करने के बाद Travis Head ने अपने साथी बल्लेबाज Abhishek Sharma की बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए कहा कि, “हां, हम पावर प्ले में जिस तरह से काम करते हैं उससे बहुत खुश हैं और यह देखकर भी खुशी हुई कि हमने आज पावर प्ले के बाहर कैसे रन बनाए। टाइम आउट के समय हमने एनआरआर (नेट रन रेट) के महत्वपूर्ण होने के बारे में बात की थी। यह करके बहुत ख़ुशी हुई।”
वहीं इसके आगे Travis Head ने अभिषेक को भारतीय टीम के लिए एक असाधारण प्रतिभा बताया। उन्होंने कहा कि, “अभिषेक शर्मा भारतीय क्रिकेट के लिए एक रोमांचक, असाधारण प्रतिभा हैं। हम एक-दूसरे की तारीफ करते हैं। उनके आस-पास रहना बहुत आनंददायक है। वह बहुत उत्साहित है और खेल के बारे में सोचते है।”