SRH vs LSG: हेड और अभिषेक की जोड़ी ने फिर दिखाया कमाल, 10 विकेट से मिली लखनऊ को करारी हार

Pranjal Srivastava
Published On:
SRH vs LSG

Sunrisers Hyderabad और Lucknow Super Giants के बीच बुधवार यानी 8 अप्रैल को IPL 2024 का 57वां मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया, जिसमें LSG को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में जहां लखनऊ की बल्लेबाजी बेहद खराब रही, तो वहीं SRH की ओपनिंग जोड़ी ने 10 ओवर से पहले ही इस मैच को समाप्त कर दिया।

LSG की बल्लेबाजी दिखी कमजोर

इस मुकाबले (SRH vs LSG) में Lucknow Super Giants की बल्लेबाजी शुरूआत से ही काफी दबाव में नजर आई। Quinton De Kock और Marcus Stoinis क्रमश: 2 और 3 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए, तो वहीं कप्तान KL Rahul भी दबाव झेल ना सके और 33 गेंदों पर महज 29 रन बनाकर वो भी चल दिए। इस दौरान Krunal Pandya भी सिर्फ 21 रनों का ही योगदान दे सकें।

एक समय तक LSG की पारी 100 रनों की भीतर ही सिमटती नजर आ रही थी, लेकिन अंत में Nicholas Pooran और Ayush Badoni की जोड़ी ने शानदार साझेदारी करके टीम को लड़ने लायक लक्ष्य तक पहुंचाया। इस मैच में जहां पूरन ने 26 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 48 रनों की पारी खेली, तो वहीं बडोनी ने 30 गेंद पर 9 चौके की बदौलत 50 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। दोनों की इस पारी के बदौलत LSG 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 165 रन बना सकी।

10 ओवर से पहले ही 10 विकेट से जीती SRH

166 रनों का पीछा करने उतरी SRH की ओपनिंग जोड़ी ने एक बार फिर हैदराबाद के मैदान में बल्ले का तूफाना चलाया, जिसमें लखनऊ से सभी गेंदबाज उड़ गए। Travis Head और Abhishek Sharma की जोड़ी ने अपने दम पर ही इस मुकाबले को जीत लिया। इस मैच में जहां Abhishek Sharma ने महज 28 गेंदों पर 8 चौके और 6 छक्कों की बदौलत नाबाद 75 रन बनाए।

तो वहीं दूसरी तरफ Travis Head ने महज 30 गेंदों में 8 चौके और 8 छक्कों की मदद से 85 रनों की पारी खेली। दोनों की इस तूफानी पारियों के बदौलत Sunrisers Hyderabad ने महज 9.4 ओवर में ही इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On