Sunrisers Hyderabad और Lucknow Super Giants के बीच बुधवार यानी 8 अप्रैल को IPL 2024 का 57वां मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतने के लिए पूरी ताकत लगा देंगी, क्योंकि फिलहाल दोनों टीमों के लिए अपने मैच जीतना बेहद ज्यादा जरुरी है।
अबतक दोनों ही टीमों ने इस सीजन में 11-11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से दोनों टीमों को 6 जीत और 5 हार मिली है। हालांकि फर्क बस इतना है कि फिलहाल SRH प्वाइंट टेबल में चौथे पायदान पर है, जबकि LSG छठे पायदान पर। ऐसे में आज का ये मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है।
इस बीच हैदराबाद में दोनों कप्तानों की मौजूदगी में इस मुकाबले का टॉस भी हो चुका है, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में अब ये देखना बेहद दिलचस्प होगा कि इस मुकाबले में हैदराबाद लखनऊ के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज कर पाती है या फिर एक बार फिर लखनऊ SRH के खिलाफ अजेय रहने का रिकॉर्ड बरकरार रखेगी।
पिच रिपोर्ट
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच लाल और काली मिट्टी के मिश्रण से बनी है, जिसके कारण ये बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों के लिए भी फायदेमंद रहती है। इस पिच पर तेज और स्पीन गेंदबाज दोनों को ही मदद मिलने की उम्मीद रहती है।
हालांकि इस पिच पर तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिनर्स को ज्यादा मदद मिलती है, क्योंकि यहां स्पिनर्स को अतिरिक्त घुमाव मिल जाती है। वहीं तेज गेंदबाजों को थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। साथ ही विकेट निकालने में भी तेज गेंदबाजों को मुश्किल होती है और खूब रन लुटाते हैं।
हेड टू हेड
कुल मुकाबले – 3
सनराइजर्स हैदराबाद ने जीते – 0
लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीते – 3
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
सनराइजर्स हैदराबाद – ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट/उमरान मलिक। [इम्पैक्ट प्लेयर: टी नटराजन]
लखनऊ सुपर जायंट्स – केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, दीपक हुडा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर। [इम्पैक्ट प्लेयर – अर्शिन कुलकर्णी]