IPL 2024 के 57वें मुकाबले में आज बुधवार यानी 8 अप्रैल को Sunrisers Hyderabad और Lucknow Super Giants के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है। ये मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाना है, जिसके लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। हालांकि इस मैच से पहले ही मौसम ने अपने तेवर बदल लिए हैं, जिसने फैंस की चिंता बढ़ा दी है।
गौरतलब है कि IPL 2024 अब अपने आखिरी पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है। ऐसे में ये मैच प्लेऑफ की रेस को देखते हुए काफी अहम रहने वाला है। हालांकि इस मुकाबले से पहले ही हैदराबाद में बारिश का प्रकोप देखने को मिला है। दरअसल, इस मुकाबले से 1 दिन पहले ही हैदराबाद में जमकर बारिश हुई है, जिसके कारण अब इस मैच के पानी में धुलने की चिंता फैंस को सताने लगी है।
कैसा रहेगा हैदराबाद का मौसम?
एक्सूवेदर के रिपोर्ट की मानें तो बुधवार को सुबह और दोपहर के समय तक हैदराबाद में ठीक मौसम देखा गया है, लेकिन मैच शुरू होने से ठीक 90 मिनट पहले यानी कि शाम 6 बजे बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि SRH vs LSG मुकाबले से पहले हैदराबाद में बारिश की संभावना 32% बनी हुई है। ऐसे में अगर बारिश की वजह से हालात बिगड़ते हैं मैच रद्द हो सकता है या खेल की शुरुआत में देरी हो सकती है।
IPL 2024 में दोनों टीमों का सफर
अबतक दोनों ही टीमों ने इस सीजन में 11-11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से दोनों टीमों को 6 जीत और 5 हार मिली है। हालांकि फर्क बस इतना है कि फिलहाल SRH प्वाइंट टेबल में चौथे पायदान पर है, जबकि LSG छठे पायदान पर। ऐसे में आज का ये मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है।