IPL 2024 का क्रेज लोगों के सर चढ़कर बोल रहा हैं। अबतक इस टूर्नामेंट में महज 8 मुकाबले ही खेले गए हैं, लेकिन दर्शकों के बीच आईपीएल का फीवर सिर चढ़कर बोल रहा है। अबतक इस टूर्नामेंट में खेले गए सभी मुकाबले काफी रोमांचक रहे हैं। हालाांकि बीते दिन SRH VS MI मैच की बात ही कुछ और थी।
दोनों टीमों के बीच का शानदार मैच हैदराबाद में ही खेला गया, जिसमें SRH ने MI को 31 रनों से हरा दिया। इस टूर्नामेंट में ये हैदराबाद की पहली जीत थी, और इस मुकाबले में हैदराबाद की टीम ने पुराने कई रिकॉर्ड तोड़े और कई रिकॉर्ड्स पर अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज कर लिया। इस मुकाबले में हैदराबाद के प्रदर्शन ने सभी को हैरान करके रख दिया।
ऐसे में मैच खत्म होने के बाद SRH टीम के कप्तान पैट कमिंस ने अपनी टीम के बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर बयान दिया। तो आइए जानते हैं कि आखिर विनिंग कैप्टन ने अपनी टीम को लेकर क्या-क्या कहा और विपक्षी टीम के बारे में क्या राय रखी।
The #OrangeArmy 🧡 prevail in a run-fest! #SRHvMI #IPLonJioCinema #IPL2024 #TATAIPL pic.twitter.com/ooyuWdboPg
— JioCinema (@JioCinema) March 27, 2024
जीत के बाद पैट कमिंस का बयान आया सामने
आपको बता दें कि SRH और MI के बीच हुए इस रोमांचक मैच में हैदराबाद की टीम ने 32 रनों से बाजी मारी, जिसके बाद मैच प्रेजेंटेशन में बात करते हुए कप्तान पैट कमिंस ने कहा, “गेंद वास्तव में घूम रही थी। जब तक हमने गेंदबाजी नहीं की. जब भी उन्हें जरूरत पड़ी, उन्होंने बाउंड्री ढूंढ ली, लेकिन हमने इसे अच्छे से पूरा किया। अभिषेक शर्मा पर वास्तव में प्रभावशाली खिलाड़ी। आईपीएल में आप बहुत दबाव के साथ खेलते हैं लेकिन वह बहुत स्वतंत्रता के साथ खेलते हैं।”
वहीं इस दौरान कमिंस ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, “आप कभी भी 270 के लिए नहीं खेलते, लेकिन हम सकारात्मक रहना चाहते थे और आक्रामक खेलना चाहते थे। यह एक अच्छा विकेट था, इसलिए हमें यह जानते हुए इसे भुनाना होगा कि हम कुछ बाउंड्री लगाएंगे। गेंद के साथ स्पष्ट योजनाएँ होना महत्वपूर्ण है। मैदान में अद्भुत माहौल था, यहां खेलने में मजा आया।”
𝐇𝐢𝐬𝐭𝐨𝐫𝐲 𝐂𝐫𝐞𝐚𝐭𝐨𝐫𝐬, 𝐀𝐬𝐬𝐞𝐦𝐛𝐥𝐞 🧡#SRHvMI #IPLonJioCinema #TATAIPL #JioCinemaSports pic.twitter.com/gepuDMGvXN
— JioCinema (@JioCinema) March 27, 2024
ये 4 खिलाड़ी रहे SRH के हीरो
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि SRH की इस दमदार जीत का श्रेय टीम के शुरूआती 4 बल्लेबाजों को जाता है, जिसमें से 3 ने अर्धशतकीय पारी खेली। बता दें कि इस मुकाबले में जहां Travis Head ने महज 24 गेंदों पर 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 62 रनों की पारी खेली, तो वहीं दूसरी तरफ Abhishek Sharma ने सिर्फ 23 गेंदों पर 3 चौके और 7 छक्कों की बदौलत 63 रन जोड़े।
वहीं इसके अलावा Heinrich Klassen ने 34 गेंदों पर 4 चौके और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 80 रन बनाए, तो अंत में Aiden Markram ने 28 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 42 रन जोड़े थे। ऐसे में इन बेहतरीन पारियों के बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने 278 रनों का विशालकाय लक्ष्य खड़ा किया था।