SRH vs RCB Head To Head: अबतक 24 बार हुआ है हैदराबाद और बेंगलुरू का सामना, जानें आमने-सामने की लड़ाई में कौन सी टीम है बेहतर

Pranjal Srivastava
Published On:
SRH vs RCB Head To Head

IPL 2024 के 41वें मुकाबले में आज गुरुवार यानी 25 अप्रैल को Sunrisers Hyderabad और Royal Challengers Bengaluru के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाना है। ये मुकाबला हैदाराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा। RCB के लिए ये जीत बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है, क्योंकि वे फिलहाल प्वाइंट टेबल में आखिरी पोजीशन पर मौजूद है।

साथ ही SRH के खिलाफ RCB इस सीजन में अपना पहले मुकाबला हार चुकी है। ऐसे में आज ये मैच जीतकर बेंगलुरू जीत के ट्रैक पर वापसी भी करना चाहेगी और साथ ही हैदराबाद से अपनी हार का बदला भी लेना चाहेगी। वहीं ये मैच बेंगलुरू के लिए करो या मरो मुकाबला भी है, क्योंकि अगर आज RCB एक और मैच हारती है, तो वो इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। ऐसे में आइए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि आखिर हेड-टू-हेड बैटल में किस टीम का पलड़ा भारी रहता है –

SRH vs RCB Head To Head रिकॉर्ड

आईपीएल के इतिहास में अबतक RCB और SRH का सामना कुल 24 बार हुआ है, जिसमें से जहां Royal Challengers Bengaluru ने 10 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, तो वहीं हैदराबाद ने 13 मुकाबले जीते हैं। वहीं दोनों टीमों के बीच खेला गया 1 मुकाबला बेनतीजा रहा है। ऐसे में आंकड़ों के अनुसार आज के इस मुकाबले में भी SRH का पलड़ा ज्यादा भारी लग रहा है।

दोनों टीमों की फुल स्क्वाड

सनराइजर्स हैदराबाद: जयदेव उनादकट, झटवेध सुब्रमण्यन, टी नटराजन, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, पैट कमिंस (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, ग्लेन फिलिप्स, नितीश रेड्डी, मार्को जानसन, अभिषेक शर्मा, उपेंद्र यादव, राहुल त्रिपाठी , एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक अग्रवाल, अब्दुल समद, आकाश महाराज सिंह, वानिंदु हसरंगा, उमरान मलिक।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: यश दयाल, विजयकुमार वैश्य, रीस टॉपले, स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, मोहम्मद सिराज, अल्ज़ारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, मयंक डागर, सुयश प्रभुदेसाई, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, विल जैक, कैमरून ग्रीन, टॉम कुरेन , मनोज भंडागे, आकाश दीप, रजत पाटीदार, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, सौरव चौहान, अनुज रावत, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान)।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On