IPL 2024 अब अपने आखिरी पड़ाव से महज 2 कदम दूर है। इस सीजन का दूसरा क्वालिफायर मुकाबला आज शुक्रवार यानी 24 अप्रैल को Sunrisers Hyderabad और Rajasthan Royals चेन्नई के एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए ये मैच करो या मरो मुकाबला होने वाला है।
आज के इस मुकाबले में जीतने वाली टीम सीधा फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी, जहां KKR के उनका सामना आईपीएल 2024 के खिताब के लिए होगा। वहीं आज हारने वाली टीम का सफर यहीं समाप्त हो जाएगा। तो आइए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि आज की इस भिड़ंत के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और रणनीति क्या हो सकती है –
Sunrisers Hyderabad की रणनीति
ट्रैविस हेड को स्टंप्स पर बाएं हाथ की गेंदबाजी अब दो मैचों में दो बार आउट कर चुकी है। ऐसे में इस मुकाबले में वह अपनी इस कमजोरी पर काम करते नजर आएंगे। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से गेंदबाजी की शुरूआत करते हैं ट्रेंट बोल्ट, जिनके खिलाफ हेड का रिकॉर्ड बेहद शानदार है।
हेड ने बोल्ट के खिलाफ बिना आउट हुए 30 गेंदों में 52 रन। भले ही उन्हें बाएं हाथ के बल्लेबाजों ने तीन बार आउट किया है, लेकिन उन्होंने उनके खिलाफ 206.25 की औसत से रन भी बनाए हैं। इसके अलावा अभिषेक शर्मा से भी एक बार फिर तूफानी पारी की उम्मीद होगी। अभिषेक शर्मा ने पावरप्ले में 206.9 की औसत से स्कोर किया है, 235.37 की औसत से स्पिन मारा है और 221.30 की औसत से बाएं हाथ की गति पकड़ी है।
Rajasthan Royals की रणनीति
संजू सैमसन ने बेंगलुरू के खिलाफ मुकाबले के बाद कहा था कि वो पूरी तरह से फिट नहीं है, लेकिन इस महत्वपूर्ण मुकाबले को वो बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहेंगे। वहीं जायसवाल ने आखिरी मुकाबले में RCB के खिलाफ शानदार पारी खेली थी। ऐसे में उनसे एक बार फिर बेहतरीन पारी की उम्मीद होगी। बटलर की जगह RR में ओपनर की भूमिका में कैडमोर पहले मुकाबले में ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए, लेकिन आज वो अपनी गलती सुधारना जरुर चाहेंगे।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
सनराइजर्स हैदराबाद – ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन [इम्पैक्ट प्लेयर: सनवीर सिंह/उमरान मलिक]
राजस्थान रॉयल्स – टॉम कोहलर-कैडमोर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल [इम्पैक्ट प्लेयर: शिम्रोन हेटमायर/नंद्रे बर्गर]