SRH vs RR Qualifier 2 Toss Update: राजस्थान ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, क्या आज कर पाएगी फाइनल की टिकट पर कब्जा?

Pranjal Srivastava
Published On:
SRH vs RR Qualifier 2 Toss Update

Sunrisers Hyderabad और Rajasthan Royals के बीच आज शुक्रवार यानी 24 अप्रैल को चेन्नई के MA Chidambaram Stadium में क्वालिफायर 2 मुकाबला खेला जाना है। ये मुकाबला आज शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा, जो दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो मुकाबला होने वाला है।

आज के इस मुकाबले में जीतने वाली टीम सीधा फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी, जहां KKR के उनका सामना आईपीएल 2024 के खिताब के लिए होगा। वहीं आज हारने वाली टीम का सफर यहीं समाप्त हो जाएगा। ऐसे में आज के इस मैच को जीतने के लिए दोनों टीमें पूरी ताकत लगा देंगी।

इस बीच चेन्नई के MA Chidambaram Stadium में दोनों कप्तानों की मौजूदगी में इस मुकाबले का टॉस भी हो चुका है, जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आज के इस मुकबाले में कौन सी टीम फाइनल का टिकट हासिल करती है और किस टीम का सफर यही समाप्त होता है।

पिच रिपोर्ट

बता दें कि चेन्नई की एम ए चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार मानी जाती है। दरअसल, इस स्टेडियम की पिच धीमी है, जिसके कारण इसपर बल्लेबाजों के लिए रन निकालना और बड़े शॉट्स खेल पाना काफी मुश्किल हो जाता है। गेंद के स्लो रहने के कारण बल्लेबाजों को संभल के बैटिंग करनी पड़ती है। 

इस पिच पर स्पिनर्स को ज्यादा फायदा मिलता है। आखिरी मुकाबले में राजस्थान की तरफ से चहल और अश्विन को भी इस पिच पर सफलता हासिल हुई थी। हालांकि IPL 2024 के शुरूआती कुछ मुकाबलों में इस पिच पर रनों की बारिश होते भी देखा गया है। ऐसे में यदि बल्लेबाज शुरूआत में अपनी विकेट बचाकर रखते हैं, तो बीच में वो छक्के-चौके लगाने में कामयाब हो पाएंगे।

हेड टू हेड

कुल मुकाबले – 19

राजस्थान रॉयल्स ने जीते – 9

सनराइजर्स हैदराबाद ने जीते – 10

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

सनराइजर्स हैदराबाद – ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन [इम्पैक्ट प्लेयर: सनवीर सिंह/उमरान मलिक]

राजस्थान रॉयल्स – टॉम कोहलर-कैडमोर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल [इम्पैक्ट प्लेयर: शिम्रोन हेटमायर/नंद्रे बर्गर]

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On