2 जून से श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच 3 वनडे मैचों के श्रृंखला की शुरुआत हुई थी, जिसके पहले मैच में Afghanistan ने Sri Lanka को 6 विकेट से हरा दिया था। वहीं इसके बाद 4 जून को दूसरा वनडे मैच भी खेला गया, जिसमें श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 132 रनों से हराकर अपनी हार का बदला लिया था। वहीं अब इसी कड़ी में इस सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच आज यानी 7 जून को खेला गया, जिसमें एक बार फिर श्रीलंका के हाथों अफगानिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा है।
116 रनों पर ढेर हुई अफगानिस्तान की टीम
आपको बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम की शुरुआत ही बेहद खराब रही और महज 30 रनों तक पहुंचते-पहुंचते टीम को दोनों ओपनर्स पवेलियन लौट गए। वहीं इसके बाद तो जैसे विकेटों की लाइन ही लग गई और एक के बाद एक सभी खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। देखते ही देखते पूरी अफगानिस्तान की टीम 22.2 ओवर में 116 रनों पर ही ढेर हो गई।
श्रीलंका ने अफगानिस्तान को दी 9 विकेट से मात
गौरतलब है कि इस मैच में श्रीलंका के सामने काफी मामूली सा लक्ष्य था, लिहाजा श्रीलंकाई टीम ने महज 1 विकेट के नुकसान पर 16 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और इसी के साथ इस सीरीज को भी अपने नाम कर लिया। इस मैच में श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट Chameera ने लिए। उन्होंने 9 ओवर में 63 रन देकर कुल 4 विकेट झटके। इसके अलावा Wanindu Hasaranga को 3 विकेट, Lahiru Kumara को 2 जबकि M Theekshana को 1 सफलता हाथ लगी।