श्रीलंकाई दिग्गज ऑल राउंडर Wanindu Hasranga इन दिनों Zimbabwe में खेले जा रहे ODI World Cup Qualifier 2023 में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। हसरंगा इस टूर्नामेंट में धमाकेदार गेंदबाजी का प्रदर्शन कर रहे हैं। बीते दो मैचों में उन्होंने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। हाल ही में Sri Lanka ने Netherlands के खिलाफ 10 विकेट से जीत दर्ज की थी। वहीं अब इसी कड़ी में एक बार फिर श्रीलंका ने आयरलैंड के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की है और इस मैच के हीरो रहे हैं Wanindu Hasaranga और Karunaratne।
Dimuth Karunaratne ने जड़ा शानदार शतक
इस मैच के दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की तरफ से Dimuth Karunaratne ने शानदार शतक जड़ दिया। इस दौरान उन्होंने महज 103 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 103 रनों की पारी खेली। वहीं इसके अलावा Samarawickrama ने भी इस मैच में 82 रनों की पारी खेली। दोनों की इस धमाकेदार पारी ने श्रीलंका को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।
ये भी पढ़े: Tammy Beaumont ने Double Century के साथ रचा इतिहास
Wanindu Hasaranga ने फिर झटके 5 विकेट
आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में रविवार को Sri Lanka और Ireland के बीच धमाकेदार मैच खेला गया। इस मैच के दौरान श्रीलंकाई ऑलराउंडर Wanindu Hasaranga ने एक बार फिर कमाल कर दिया। दरअसल, इस मैच के दौरान भी शानदार गेंदबाजी करते हुए हसरंगा ने अकेले ही आयरलैंड की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया। उन्होंने इस मैच के दौरान 79 रन देकर 5 विकेट झटके।
16 wickets in three CWCQ matches so far 🙌
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 26, 2023
If Sri Lanka qualify, how important will Wanindu Hasaranga be to their #CWC23 campaign? pic.twitter.com/QGQRytNEMK
श्रीलंका ने दर्ज की एक और बड़ी जीत
दरअसल, इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए Dimuth Karunaratne और Samarawickrama की धमाकेदार पारियों की बदौलत श्रीलंका ने 325 रन बना लिए। वहीं इसके जवाब में 326 रनों का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम पर श्रीलंकाई गेंदबाज भारी पड़ गए और पूरी आयरलैंड की टीम महज 192 रनों पर ही ढेर हो गई। ऐसे में श्रीलंका ने इस मैच में 133 रनों से जीत दर्ज कर ली।