England के दिग्गज तेज गेंदबाज Stuart Broad ने The Ashes 2023 के बाद ही क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले ली थी। हालांकि रिटायरमेंट के बाद भी ब्रॉड लाखों- करोंड़ों फैंस के दिलों में बसे हुए हैं। साथ ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए भी ब्रॉड हमेशा एक यादगार की तरह रहेंगे।
ऐसे में अब रिटायरमेंट के बाद Stuart Broad को एक बड़ा सम्मान मिला है। दरअसल, इंग्लैंड के फेमस मैदान ट्रेंट ब्रिज के पवेलियन एंड का नाम बदलकर ‘द स्टूअर्ट ब्रॉड एंड’ रखने का फैसला कर लिया गया है।
Nottinghamshire की तरफ से Stuart Broad को मिला खास सम्मान
आपको बता दें कि नॉटिघमशायल की तरफ से ये घोषणा की गई है कि इस समर सीजन की समाप्ति के बाद ही क्रिकेट से संन्यास लेने वाले पूर्व नॉटिंघमशायर और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज Stuart Broad की मान्यता के रुप में ट्रेंट ब्रिज के पवेलियन एंड का नाम बदलकर ‘द स्टूअर्ट ब्रॉड एंड’ रख दिया जाएगा। बता दें कि इसका क्रेडिट ब्रॉड के पिता क्रिस को जाता है, क्योंकि वह 1984 से 1992 तक नॉटिंघमशायर के बल्लेबाज रहे थे। वहीं अब वो Nottinghamshire क्लब के अध्यक्ष हैं।
James Anderson को भी मिल चुका है ये सम्मान
आपको बता दें कि स्टूअर्ट ब्रॉड ही पहले क्रिकेटर नहीं हैं, जिन्हें ये सम्मान मिला है। दरअसल, इससे पहले इंग्लैंड के ही तेज गेंदबाज James Anderson को भी ये सम्मान मिल चुका है। लंकाशायर ने अपने लंबे समय के इंग्लैंड टीम के साथी जेम्स एंडरसन को भी ऐसा ही सम्मान दिया था। James Anderson के रिटायरमेंट के बाद ओल्ड ट्रैफर्ड के पवेलियन का नाम बदलकर जेम्स एंडरसन के नाम पर रख दिया गया था।