हालांकि हाल ही में स्कॉटलैंड के एक दिग्गज खिलाड़ी के अंदर क्रिकेट के लिए जो जज्बा और जुनून देखने को मिला वो आजतक आपने कही और नहीं देखा होगा। दरअसल, हम बात कर रहे हैं, Alex Steele की, जिन्होंने 83 साल की उम्र में बीमार होते हुए भी Oxygen Cylinder के साथ मैदान पर उतरकर क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए एक मिसाल पेश की है।
पीठ पर ऑक्सीजन सिलिंडर बांध मैदान पर उतरे Alex Steele
आपको बता दें कि स्कॉटलैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी Alex Steele ने बीमारी की हालत में भी 83 साल की उम्र में हाल ही में क्लब के लिए एक मैच खेला। खास बात तो यह रही कि सांस की बीमारी से ग्रस्त होने के बावजूद भी एलेक्स स्टील ने पीठ पर ऑक्सीजन सिलेंडर बांधकर ये मैच खेला। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एलेक्स स्टील पीठ पर ऑक्सीजन सिलेंडर लिए विकेटकीपिंग करते नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़े: अमेरिका की सड़कों पर दिखा Sir Jadeja का नया टैलेंट, गिटार की धुन पर जमकर थिरके जड्डू, Watch Video!
सांस की बीमारी से ग्रस्त हैं Alex Steele
दरअसल, एलेक्स स्टील बीते कई सालों में सांस की एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। ये बीमारी किस हद तक जानलेवा है इस बात का पता इसी से लगाया जा सकता है कि इस बीमारी से ग्रसित इंसान को किसी भी वक्त अचानक ही शरीर में ऑक्सीजन की कमी हो सकती है। यही वजह है कि एलेक्स स्टील अपनी पीठ पर ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर मैदान पर खेलने उतर गए।
साल 2020 में लगा था बीमारी का पता
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बीमारी के बारे में एलेक्स स्टील को साल 2020 में पता लगा था, जिसका नाम है – ‘डी इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस’। खास बात तो यह है कि इस बीमारी के पता लगने के साथ ही डॉक्टर ने स्टील को ज्यादा से ज्यादा से और 1 साल तक का ही समय दिया था, लेकिन स्टील ने इससे हार नहीं मानी और अपना जज्बा और क्रिकेट के लिए प्रेम कायम रखा।