IPL के बीच देश वापस लौटने वाले खिलाड़ियों पर बरसे सुनील गावस्कर, बोलें – “फीस काट लेनी चाहिए…”

Pranjal Srivastava
Published On:
IPL

IPL सिर्फ भारत के लिए ही नहीं बल्कि दुनियाभर के लिए एक बेहद लोकप्रिय खेल बन चुका है। इस टूर्नामेंट के दौरान दुनियाभर के कई बेहतरीन खिलाड़ी भारत आकर आईपीएल की बेहतरीन टीमों का हिस्सा बनते हैं और अपनी पूरी ताकत से खेलते भी हैं। हालांकि कई बार ऐसा भी देखा गया है कि कई वजहों के कारण कई खिलाड़ी IPL के बीच ही अपने देश लौट जाते हैं।

इसी समस्या को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए आईपीएल को बीच से छोड़कर वापिस स्वदेश लौटने वाले खिलाड़ियों पर निशाना साधा है। गावस्कर का कहना है कि बीच टूर्नामेंट के बीच में टीम को छोड़ कर देश वापस लौटरने वाले ऐसे खिलाड़ियों पर की फीस काट लेनी चाहिए।

T20 World Cup के लिए IPL छोड़कर जाने वाले खिलाड़ियों की गावस्कर ने लगाई क्लास

बता दें कि सुनील गावस्कर ने हाल ही में मिड डे के लिए एक कॉलम लिखा, जिसमें उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए आईपीएल को बीच में छोड़कर जाने वाले खिलाड़ियों पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है कि, “मैं किसी भी चीज़ से पहले देश चुनने वाले खिलाड़ियों के पक्ष में हूं। लेकिन उन्होंने विभिन्न फ्रेंचाइज़ियों को पूरे सीज़न के लिए उनकी उपलब्धता के बारे में आश्वासन दिया है। अगर वे अब पीछे हटते हैं, तो यह फ्रेंचाइजी को निराश करेगा। फ्रेंचाइजी शायद उन्हें एक आईपीएल सीज़न में अधिक पैसे देती हैं। वे अपने देश के साथ कुछ सीज़न में इतनी कमाई नहीं करते हैं।”

वहीं गावस्कर ने इसके आगे कहा कि, “फ्रैंचाइजी को उस फीस से एक बड़ी राशि काटनी चाहिए जिसके लिए खिलाड़ी को खरीदा गया था। इसके अलावा बोर्ड को प्रत्येक खिलाड़ी को मिलने वाली फीस का कथित 10 प्रतिशत कमीशन नहीं दिया जाना चाहिए।”

उन्होंने कहा, “अगर बोर्ड अपने आश्वासन से पीछे हट गया है तो उन्हें भी दंडित करने की आवश्यकता है। वैसे बोर्ड को ये 10 फीसदी कमीशन सिर्फ आईपीएल में ही होता है, कहीं और नहीं. क्या बीसीसीआई को उसकी उदारता के लिए कोई धन्यवाद मिलता है? हा हा हा. बिलकुल नहीं।”

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On