IPL 2023 में MI की तरफ से खेलने वाले दिग्गज बल्लेबाज Surya Kumar Yadav इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में हैं। इस सीजन में उन्होंने अबतक कई मैचों में अपनी शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया है। वहीं बीते दिनों ही SKY ने Gujarat Titans के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 103 रनों की पारी खेली थी। खास बात यह थी कि ये उनकी Maiden IPL Century थी।
SKY ने जड़ा था जादुई छक्का
आपको बता दें कि GT के खिलाफ खेले गए मैच में जितनी चर्चा सुर्या के शतक की नहीं हुई उससे कही ज्यादा चर्चा का विषय उनके बल्ले से निकला एक छक्का बन गया है। दरअसल, कई लोग इस छक्के को सुर्या का जादुई छक्का (SKY Magical Six) भी कह रहे हैं और हो भी क्यों ना। इस छक्के को देखकर तो खुद क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर हैरान हो गए थे। Surya Kumar Yadav के इस शॉट पर उन्होंने भी रिएक्ट किया था। वहीं अब सुर्या ने खुद भी अपने उस शॉट पर प्रतिक्रिया जाहिर की है।
सुर्या ने शॉट को लेकर कही ये बात
दरअसल, बीते दिन लखनऊ के खिलाफ मैच खेले जाने से पहले सुर्या कुमार ने खुद अपने इस शॉट को लेकर बात करते हुए कहा कि, मैंने वो शॉट कई बार अपने दिमाग में खेला है। मैं हमेशा मैदान के चारों ओर खेलने की कोशिश करता हूं। उस समय गेंद गीली थी और उनके पास बहुत कम विकल्प थे… मुझे पता था कि शमी यॉर्कर लेंथ के लिए जाएंगे और मैं उसके लिए तैयार था। मैं उनके खिलाफ पहले भी खेल चुका हूं। मैंने वास्तव में यह शॉट पहले भी खेला है, लेकिन उतना अच्छा नहीं। जब मैंने ये शॉट मारा तो यह पॉइंट की ओर चला गया।
LSG के खिलाफ नहीं चला SKY का बल्ला
गौरतलब है कि बीते दिन यानी मंगलवार 16 मई को खेले जाने वाले LSG Vs MI के मुकाबले में मुंबई को 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा। वहीं इस मैच में सुर्या का बल्ला अपना कमाल नहीं दिखा पाया और एक गलत शॉट खेलने के चक्कर में SKY आसान सा कैच थमा बैठे। वहीं बात करें अगर सुर्या के इस आईपीएल सीजन के रनों की तो उन्होंने IPL 2023 में MI की तरफ से खेलते हुए 12 पारियों में चार अर्धशतक और 1 शतक के साथ कुल 479 रन बनाए हैं।