1 रन चुराने के चक्कर में बुरे फंसे Suryakumar Yadav, काइल मेयर्स के रॉकेट थ्रो ने किया खेल खत्म, Watch Video!

Pranjal Srivastava
Published On:
Suryakumar Yadav

वेस्टइंडीज और भारत के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला बीते दिन गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया, जिसमें लगातार दूसरी बार वेस्टइंडीज ने भारतीय टीम को शिख्सत दे दी। इस दौरान भारत के दिग्गज खिलाड़ी माने जाने वाले सभी स्टार्स सस्ते में अपना विकेट गंवाकर पवेलियन में हवा खाने चले गए। इस मैच में ना तो सैमसन का जलवा दिखा और ना ही सूर्या की आग।

Capture 6

कप्तान Hardik Pandya ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया तो सही, लेकिन पावरप्ले में ही टीम इंडिया के सभी दिग्गज पस्त हो गए। इस दौरान भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी Suryakumar Yadav तो महज 1 रन चुराने के चक्कर में ही अपना विकेट गंवा बैठे। Shubman Gill के जल्दी आउट होने के बाद सबकी नजरें सूर्या पर ही टिकी हुई थी, लेकिन उन्होंने भी भारतीय फैंस को निराश ही किया।

ये भी पढ़ें: 7 भारतीय खिलाड़ी जिनका क्रिकेट करियर समाप्त हो गया, लेकिन अब तक नहीं हुए हैं रिटायर

1 रन चुराने के चक्कर में आउट हुए SKY

आपको बता दें कि सूर्या मैच के चौथे ओवर में ही रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। इस दौरान वेस्टइंडीज की तरफ से Obed McCOY गेंदबाजी की कमान संभाल रहे थे और उनके सामने बल्लेबाजी कर रहे थे Ishan Kishan। मैकॉय की गेंद को किशन ने मिड विकेट की दिशा में धकेला और बिना सोचे ही दौड़ लगा दी। दूसरे छोर पर खड़े Suryakumar Yadav ने भी यही गलती की और दौड़ गए, लेकिन क्रीज पर पुहंचने से पहले ही गेंद विकेट तक पहुंच गई और उनकी गिल्लियां बिखर गईं।

ये भी पढ़ें: एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज

Capture 2 4

Kyle Mayers के रॉकेट थ्रो ने सूर्या को भेजा पवेलियन

दरअसल, सूर्या ने तो अपनी तरफ से जी जान लगाकर भागने की कोशिश की ही थी, लेकिन Kyle Mayers ने गेंद को फुर्ती से पकड़ा और विकेट की तरफ रॉकेट की स्पीड से थ्रो कर दिया। उनका डायरेक्ट थ्रो सीधे विकेट पर ही जाकर लगा और सूर्या को निराश मन से पवेलियन लौटना पड़ा। इस दौरान उन्हें अपनी गलती का अहसास भी था कि उन्होंने दौड़ लगाकर बहुत बड़ी गलती कर दी शायद उन्हें किशन को रोक देना था। बता दें कि इस मैच में सूर्या 21 गेंदों में महज 21 रन ही बना सके और पवेलियन लौट गए।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On