Surya Kumar Yadav- सूर्यकुमार यादव उतरे संजू सैमसन के सपोर्ट में, देखें विडिओ

Sachin Jaisawal
Published On:
Suryakumar Yadav came out in support of Sanju Samson

सूर्यकुमार यादव उतरे संजू सैमसन के सपोर्ट में– आज सूर्यकुमार यादव को कौन नहीं जानता, सूर्य कुमार यादव एक उभरते हुए खिलाड़ी है,   बीसीसीआई बोर्ड खुद पछता रही है कि काश सूर्यकुमार  यादव को पहले ही टीम इंडिया में ले लेते हैं। 

आज लोग सूर्य को मिस्टर 360 के नाम से जानते हैं,  ऐसा इसलिए क्योंकि सूर्या हर  गेंद को 360  डिग्री पर अलग-अलग दिशा में भेज देते हैं। 

सूर्यकुमार यादव उतरे संजू सैमसन  के सपोर्ट में

ऋषभ पंत के ओडीआई  में ना चल पाने के कारण,  लोग संजू सैमसन के सपोर्ट में आ गए हैं,  क्योंकि संजू सैमसन ओडीआई  में बहुत ही अच्छा किया है,  इसलिए लोग बीसीसीआई के सोशल मीडिया हैंडल पर जाकर के  संजू सैमसंग के लिए वोट कर रहे हैं, इसे भी पढ़ेंसूर्यकुमार यादव के पास इतिहास रचने का मौका, ऐसा करते ही बना देंगे विश्व रिकॉर्ड

संजू सैमसन काफी अच्छे प्लेयर है,  वह चाहे मैदान पर उतरे या ना उतरे,  लेकिन फिर भी वह अपने काम से अपने फैंस का दिल जीत लेते हैं, अब इसी क्रम में सूर्या का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है,  जिसमें वह संजू सैमसन को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/Clf6G-kjmr5/

वैसे क्रिकेट यात्री भी संजू सैमसंग के सपोर्ट में है,  हमने एक पोल क्रिएट किया था जिसमें लोगों से पूछा था कि संजु सैमसन के सपोर्ट मे कौन-कौन है, और उसमे 400 लोगों ने संजु को सपोर्ट किया था, इसे भी पढ़ें Viral #8- 6 6 6 6 6 6 6, ऋतुराज गायकवाड़ ने मचाया गदर, एक ओवर में जड़े लगातार 7 छक्के- देखें Video

अगर आप भी संजु को सपोर्ट करना चाहते हो तो जरूर वोट करें –

[ays_poll id=4]

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On

Leave a Comment