एयरपोर्ट पर जमीन पर झपकी लेते दिखे सूर्यकुमार यादव, युजवेंद्र चहल और ऋषभ पंत, धनश्री वर्मा ने शेयर की तस्वीर

Kiran Yadav
Published On:
Suryakumar Yadav, Yuzvendra Chahal and Rishabh Pant were seen taking a nap on the ground at the airport, Dhanashree Verma shared the picture

एयरपोर्ट पर जमीन पर झपकी लेते दिखे सूर्यकुमार यादव, युजवेंद्र चहल और ऋषभ पंत, धनश्री वर्मा ने शेयर की तस्वीर : टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का सफर दूसरे सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड से 10 विकेट से हारकर खत्म हो गया. अब भारतीय टीम को अपने अगले दौरे के लिए न्यूजीलैंड (NZ vs IND) जाना है. दोनों टीमों के बीच इतने ही मैचों की तीन टी20 और वनडे सीरीज खेली जानी है। इस दौरे के लिए बीसीसीआई ने पहले ही टीमों की घोषणा कर दी थी।

टी20 सीरीज की शुरुआत 18 नवंबर से होगी. आपको बता दें कि टी20 फॉर्मेट के मेगा इवेंट के लिए चयनकर्ताओं ने 15 खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया था और इनमें से कुछ खिलाड़ियों को भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है. कीवी टीम। ये सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया से सीधे न्यूजीलैंड के लिए रवाना होंगे, जिसके लिए टीम इंडिया की टीम आज एडिलेड एयरपोर्ट पहुंची. इसी बीच सोशल मीडिया पर सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और युजवेंद्र चहल की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें ये तीनों भारतीय खिलाड़ी फर्श पर लेटकर नींद का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़े : उमरान मलिक और कुलदीप सेन के लिए न्यूजीलैंड दौरा होगा खास, दिग्गज ज़हीर खान ने बताई बड़ी वजह

दरअसल, भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर जाने के लिए एडिलेड एयरपोर्ट पर थी लेकिन खराब मौसम और तापमान कम होने की वजह से फ्लाइट रद्द कर दी गई। टूर्नामेंट की थकान दूर करने के लिए सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और युजवेंद्र चहल मैदान पर लेटकर झपकी लेते हैं, जिसकी एक तस्वीर चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए शेयर की है.

धनश्री ने कहानी शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,

झपकी लेने के लिए हमेशा एक अच्छा समय होता है।

image 75

हार्दिक और शिखर को न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए कप्तानी मिली

बीसीसीआई ने इस दौरे के लिए विराट कोहली, केएल राहुल और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है। रोहित की गैरमौजूदगी में टी20 की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है. वहीं शिखर धवन के कंधों पर वनडे टीम की जिम्मेदारी डाली गई है. ये दोनों दिग्गज पहले ही यह जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On

Leave a Comment