Suryakumar Yadav के रॉकेट थ्रो ने उड़ा दी गिल्लियां, देखते रह गए Cameron Green, देखें वीडियो!

Pranjal Srivastava
Published On:
Suryakumar Yadav

शुक्रवार यानी 22 सितंबर को India और Australia के बीच होने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। ये मैच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करने वाली Team India ने शानदार शुरुआत की।

वहीं इस दौरान Team India के दमदार खिलाड़ी Suryakumar Yadav की तरफ से बहतरीन फील्डिंग का नजारा देखने को मिला, जब उन्होंने खतरनाक टाइमिंग के साथ रिएक्ट करते हुए रॉकेट थ्रो से Cameron Green की गिल्लियां ही उड़ा दी।

ये भी पढ़े: Mohammed Shami ने आग उगलती गेंद से ऑस्ट्रेलिया पर ढाया कहर, अकेले ही आधी टीम को भेजा पवेलियन

Suryakumar Yadav नेे फेंका रॉकेट थ्रो

आपको बता दें कि Suryakumar Yadav की तरफ से ये नजारा मैच के 40वें ओवर में देखने को मिला, जब शॉट खेलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी खुद ही कंफ्यूजन में रह गए और विकेट के एक ही तरफ भाग बैठे। दरअसल, इस दौरान Mohammed Shami ने स्लोवर गेंद का इस्तेमाल किया, जिसपर ग्रीन बीट हो गए।

वहीं इसके बाद गेंद KL Rahul के पास पहुंची, लेकिन वो भी मिस फील्ड कर गए और उनके पैरों के नीचे से निकलती हुई गेंद ग्राउंड में पहुंच गई।

इस दौरान एक रन पूरा करने के बाद Josh Inglis बिना सोचे दूसरे के लिए दौड़ गए और ग्रीन को भी भागना पड़ा। हालांकि इस बीच थर्ड मैन ने गेंद उठाकर सीधा गेंदबाज के पास स्टंप पे दे मारी। गेंद विकेट से थोड़ी दूर जा रही थी, लेकिन इस बीच Suryakumar Yadav ने भागते हुए गेंद पकड़कर विकेट पर रॉकेट थ्रो दे मारी और ग्रीन को बिना गलती के अपना विकेट गंवाना पड़ा।

ये भी पढ़े: Team India को मिला 277 रनों का लक्ष्य, मैच की आखिरी गेंद पर ढेर हुई कंगारू टीम

सूर्या के रॉकेट थ्रो से ऑस्ट्रेलियाई खेमे में छाई शांती

गौरतलब है कि Cameron Green उस समय तक क्रीज पर अच्छी तरह से सेट हो चुके थे। ऐसे में सभी उनसे और थोड़े रनों की उम्मीद लगाकर बैठे थे। हालांति सूर्या के इस बेहतरीन रिएक्शन टाइमिंग और रॉकेट थ्रो ने ऑस्ट्रेलियाई खेमे में शांती बिखेर दी। ग्रीन के आउट होने पर कंगारू टीम के बाकी खिलाड़ी मायूस हो गए। वहीं दूसरी तरफ भारतीय खिलाड़ी और फैंस ने इस विकेट को जमकर सेलिब्रेट किया।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On