दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की अगुवाई नवनियुक्त कप्तान Suyakumar Yadav कर रहे हैं। इस दौरान सूर्या शानदार फॉर्म में भी नजर आ रहे हैं। मेजबान टीम के खिलाफ पहले टी20 तो बारिश के कारण धुल गया, लेकिन दूसरे टी20 में सूर्या शानदार लय में नजर आए।
उन्होंने दूसरे टी20 मुकाबले में शानदार कप्तानी पारी खेली और महज 36 गेंदों का सामना करते हुए 155.56 की स्ट्राइक रेट से 5 चौके और 3 छक्कों की बदौलत 56 रनों की पारी खेली। ऐसा करते ही उन्होंने बतौर भारतीय कप्तान MS Dhoni का 16 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।
A much-needed wicket for South Africa, but SKY helps India recover from a shaky start #SAvIND
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 12, 2023
▶️ https://t.co/uIGB95u5qv pic.twitter.com/lQpFbmzsx4
Suryakumar Yadav ने तोड़ा महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड
बता दें कि इस पारी के साथ सूर्या अफ्रीका की सरजमीं पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले नंबर 1 भारतीय कप्तान बन गए हैं। इससे पहले ये कारनामा MS Dhoni ने 16 साल पहले किया था। धोनी ने तब अफ्रीका की सरजमीं पर बतौर भारतीय कप्तान 45 रनों की पारी खेली थी। हालांकि अब कप्तान सूर्या ने उनका रिकॉर्ड धव्स्त करते हुए ये उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर ली है।
दूसरे टी20 में टीम इंडिया को मिली 5 विकेट से हार
बता दें कि पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी, जिसके तहत उनकी शुरूआत कुछ खास अच्छी नहीं रही, क्योंकि भारतीय टीम के दोनों ओपनर्स Yashasvi Jaiswal और Shubman Gill दोनों ही शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए थे।
हालांकि इसके बाद Suryakumar और Rinku Singh की अर्धशतकीय पारी के बदौलत भारतीय टीम 19.3 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 180 रनों तक पहुंचने में कामयाब रही। हालांकि इसके बाद बारिश ने खेल में खलल डाली और साउथ अफ्रीका ने 13.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाकर ही डकवर्थ लुईस नियम के तहत ये मुकाबला जीत लिया।