T20 MATCH : T20 में सबसे तेज 4000 बनाने वाला भारतीय बल्लेबाज, विराट कोहली है दूसरे नंबर पर

Atul Kumar
Published On:
Fastest Indian batsman to score 4000 in T20

T20 MATCH – T20 में सबसे तेज 4000 बनाने वाले खिलाड़ियों की बात की जाए तो पहले नंबर पर लोकेश राहुल का नाम आता है लोकेश राहुल ने मात्र 117 इनिंग में 4000 रन बना लिए थे वह आईपीएल में इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो 48 की औसत से रन बनाए हैं। 

राहुल ने आईपीएल के 106 इनिंग में 4083 रन बनाया है। 

दूसरे नंबर पर भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम आता है विराट कोहली ने 138 मैचों में 4000 रन बनाए थे तीसरे नंबर पर सुरेश रैना का नाम आता है सुरेश रैना ने यह कारनामा करने के लिए 143 मैच  का सामना किए थे। 

इसे भी पढ़ेVIRAL NEWS: Preity Zinta ने Arjun Tendulkar को लेकर किया ट्वीट, कहा- Nepotism के कारण उसे काफी आलोचना का करना पड़ा सामना.

Fastest Indian batsman to score 4000 in T20
Fastest Indian batsman to score 4000 in T20

उसके बाद भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर का नाम आता है इन दोनों बल्लेबाजों ने 4000 कंगन बनाने के लिए 147 मैच खेले थे। 

ईशान किशन वीरेंद्र सहवाग और अजिंक्य रहाणे इन तीनों बल्लेबाजों ने 4000 रन बनाने के लिए 149 मैच खेले थे तब जाकर उन्हें 4000 रन बनाया था ईशान किशन ने अभी जल्द ही आईपीएल में यह कारनामा किया है। 

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On