रोमांचक मुक़ाबले में भारत ने बांग्लादेश को पांच रनों से हराया : टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 के 22वें मैच में भारत ने बांग्लादेश को 5 रन से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की. भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 184/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम निर्धारित 16 ओवर में 145/6 का ही स्कोर बना सकी और मैच हार गई। आपको बता दें कि मैच में बांग्लादेश की पारी के दौरान बारिश ने बाधा डाली, जिससे डकवर्थ-लुईस नियम के तहत लक्ष्य 151 पर सिमट गया। विराट कोहली को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने जीता और पहले भारत को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया।पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही और कप्तान रोहित शर्मा चौथे ओवर में 2 रन बनाकर हसन महमूद का शिकार हो गए। यहां से केएल राहुल ने विराट कोहली के साथ पारी की अगुआई की और कुछ बेहतरीन शॉट खेले। दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी कर स्कोर को 78 तक पहुंचाया।
राहुल ने अर्धशतक लगाया और 32 गेंदों में तीन चौके और चार छक्कों की मदद से 50 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव आए और तेजी से रन बनाने की कोशिश की और 16 गेंदों में 30 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. यहां से कुछ विकेट जल्दी गिरे। हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक क्रमशः 5 और 7 रन बनाकर आउट हुए।
वहीं अक्षर पटेल भी सिर्फ 7 रन का योगदान दे सके. इन सबके बीच विराट कोहली ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए मौजूदा विश्व कप का अपना तीसरा अर्धशतक जड़ा. विराट ने 44 गेंदों में नाबाद 64 रन की पारी खेली और अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया। अश्विन ने भी नाबाद 13 रन की पारी खेली. गेंदबाज़ी में बांग्लादेश की और से हसन महमूद ने तीन विकेट और शाकिब अल हसन ने दो विकट झटके।
185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम ने अच्छी शुरुआत की। ओपनिंग में आए लिटन दास ने तेज तर्रार बल्लेबाजी की और पावरप्ले में टीम के स्कोर को पचास के पार ले गए और 21 गेंदों में ही अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया। बांग्लादेश ने सात ओवर में बिना किसी नुकसान के 66 रन बना लिए थे लेकिन फिर बारिश आ गई और खेल कुछ देर के लिए प्रभावित हुआ। खेल दोबारा शुरू हुआ तो बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रन का लक्ष्य मिला.
ये भी पढ़े : आखिरी ओवर में अश्विन ने मारा शानदार छक्का , इस छक्के को देखकर कोहली हुए हैरान, देखें वीडियो
बारिश से खराब हुई बांग्लादेश की लय
बारिश के बाद लिटन दूसरी ही गेंद पर केएल राहुल की बेहतरीन सीधी हिट से रन आउट हो गए और 27 गेंदों में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 60 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. नजमुल भी 21 रन बनाकर आउट हो गए। यहां से बांग्लादेश की पारी लड़खड़ा गई और तेजी से रन बनाने के प्रयास में कुछ विकेट जल्दी गिर गए। अफिफ हुसैन और शाकिब अल हसन को एक ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने क्रमश: 3 और 13 के व्यक्तिगत स्कोर पर रन बनाए।
बांग्लादेश को पांचवां झटका यासिर अली के रूप में लगा और वह 1 रन बनाकर 102 रन पर आउट हो गए. बांग्लादेश को आखिरी 12 गेंदों में 31 रन चाहिए थे। पारी का 15वां ओवर करने आए हार्दिक पांड्या के खिलाफ बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने एक चौका और एक छक्का लगाते हुए कुल 11 रन बनाए. आखिरी ओवर में 20 रन चाहिए थे लेकिन टीम सिर्फ 14 रन ही बना सकी और मैच हार गई। गेंदबाज़ी में भारत के लिए अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट और मोहम्मद शमी ने एक विकट लिया।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइवअपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज क्रिकेटयात्री पर पाएं।